सिर्फ 4 करोड़ में बनी इस फिल्म ने किया 1550% मुनाफा, ‘छावा’, ‘हाउसफुल 5’ को पछाड़ा, हंसा-हंसाकर डराएगी ये फिल्म


Su from So- India TV Hindi
Image Source : STILL FROM SU FROM SO
फिल्म का एक सीन।

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर अपनी कंटेंट-ड्रिवन सिनेमा की ताकत दिखा रही है। जेपी तुमिनाडु द्वारा लिखित, निर्देशित और अभिनीत फिल्म ‘सु फ्रॉम सो’ ने बिना किसी बड़े स्टार के जबरदस्त बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया है। फिल्म की सॉलिड कमाई के आंकड़े हैरान करने वाले हैं और इसी के साथ ही फिल्म कई नए रिकॉर्ड बना रही है। सिर्फ 4 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने भारत में अब तक ₹65.99 करोड़ की कमाई कर डाली है, जो इसे साल 2025 की दूसरी सबसे अधिक मुनाफे वाली फिल्म बना देती है।

क्या है ‘सु फ्रॉम सो’ की कहानी?

फिल्म की कहानी कर्नाटक के एक छोटे से तटीय गांव में रहने वाले अशोक (जेपी तुमिनाडु) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक लापरवाह और मस्तमौला युवक है। सबकुछ सामान्य चल रहा होता है, जब अचानक गांव में अफवाह फैलती है कि अशोक पर किसी महिला आत्मा का साया है। यह अजीब-सी शुरुआत जल्द ही हंसी, डर और इमोशन्स से भरी एक गंभीर सामाजिक कहानी में बदल जाती है। फिल्म में कॉमेडी, हॉरर और सामाजिक संदेश का अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है, जो दर्शकों को हँसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर करता है।

फिल्म ‘सु फ्रॉम सो’ की खास बात

जेपी तुमिनाडु ने बताया कि यह फिल्म उनके गांव में घटी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है और इसे लगभग 26 बार री-राइट किया गया ताकि कहानी में हर भाव सटीक उतर सके। यही मेहनत स्क्रीन पर साफ नजर आती है। फिल्म के सह-कलाकारों में शनील गौतम (रवि अन्ना), संध्या अरकेरे (भानु), प्रकाश थुमिनाद (चंद्र), राज बी. शेट्टी हैं। इन सभी ने अपने-अपने किरदारों को बखूबी निभाया, जिससे फिल्म को गहराई और प्रामाणिकता मिली।

बॉक्स ऑफिस पर सुर्खियां बटोरीं ‘सु फ्रॉम सो’

25 जुलाई को कम प्रचार और अपेक्षाओं के साथ रिलीज हुई ‘सु फ्रॉम सो’ ने पहले दिन औसत शुरुआत की। लेकिन दूसरे दिन से ही  वर्ड ऑफ माउथ का जादू चल गया। फिल्म की अनोखी कहानी, हास्य और इमोशन ने दर्शकों का दिल जीत लिया और सिनेमाघरों में भीड़ लगनी शुरू हो गई। केवल 19 दिनों में फिल्म ने ₹65.99 करोड़ कमाए। ट्रेड एनालिस्ट्स इसे 2025 की सबसे चौंकाने वाली सक्सेस स्टोरी मान रहे हैं। फिल्म का प्रॉफिट लगभग 1550 प्रतिशत है।

ओटीटी पर भी आने को तैयार है फिल्म

थियेटर में धमाल मचाने के बाद अब ‘सु फ्रॉम सो’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होने वाली है। ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाबू के मुताबिक, यह फिल्म सितंबर में अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि स्ट्रीमिंग की सटीक तारीख का एलान अभी बाकी है। ‘सु फ्रॉम सो’ इस साल की उन चुनिंदा फिल्मों में से है जो साबित करती हैं कि बड़ा बजट नहीं, बल्कि बड़ी सोच और अच्छी कहानी ही किसी फिल्म को हिट बना सकती है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *