तिनके की तरह पानी में बहीं दुकानें, देहरादून में 74 साल बाद ऐसी भयंकर बारिश, चमोली में बद्रीनाथ नेशनल हाईवे बंद


dehradun heavy rain- India TV Hindi
Image Source : PTI
देहरादून में भारी बारिश के बाद ढलान पर बने एक मकान की दीवार ढह गई।

उत्तराखंड में मॉनसून कहर बनकर बरस रहा है। कहीं भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं तो कहीं बादल फटने से लोगों की जिंदगी आफत में पड़ी है। इसी बीच आज मौसम विभाग ने आज भी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों से बेवजह घरों से न निकलने की अपील की गई है। भारी बारिश के चलते चमोली के भनेर पानी और कमेडा के पास नेशनल हाईवे अवरुद्ध है।

देहरादून में बादल फटा, दुकानें बहीं

राजधानी देहरादून में सोमवार को बारिश ने 74 साल का रेकॉर्ड तोड़ा। पिछले 24 घंटे में देहरादून में 200 मिमी बारिश हुई है। 1951 के बाद दून घाटी ने ऐसी मूसलाधार बारिश देखी है। देहरादून के मालदेवता इलाके में बादल फटने के बाद आया सैलाब अपने साथ सब बहा ले गया। नदी किनारे बनी पांच दुकानें तिनके की तरह पानी में बहती चली गईं और लोग कुछ नहीं कर सके। भारी बारिश के चलते देहरादून में नदियां डेंजर लेवल से ऊपर बह रही हैं। हाल ऐसा है कि रायपुर स्थित नदी में कई मवेशी बह गए। पानी का सैलाब एक के बाद कई मवेशियों को बहाकर ले गया और कोई कुछ भी कर पाने में असमर्थ था।

मंदिर डूबा, लोग घरों में कैद

देहरादून के टपकेश्वर महादेव मंदिर का भी ऐसा ही हाल है जहां तमसा नदी रौद्र रूप में बह रही है। पानी की आवाज सुनकर और रफ्तार देखकर ही डर लग रहा है। मंदिर डूब चुका है और आसपास के इलाके के लोग या तो घरों में कैद है या सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं क्योंकि मौसम विभाग का अलर्ट आज भी जारी है। लोगों से सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।

वहीं, हल्द्वानी में मूसलधार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति है। वन चौकी से निकलने वाला नाला पूरी तरह उफान पर है जिसके चलते आसपास के घरों में पानी घुस गया है। हालांकि नगर निगम और प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं लेकिन परेशानी की बात ये है कि आज भी राज्य में बारिश का रेड अलर्ट जारी है।

14 अगस्त तक केदारनाथ यात्रा पर रोक

रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन ने भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए केदारनाथ यात्रा को अगले तीन दिनों के लिए 14 अगस्त तक रोक दिया है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि देहरादून में मौसम विज्ञान केंद्र ने 12, 13 और 14 अगस्त को रुद्रप्रयाग सहित प्रदेश भर में कई जगहों पर भारी वर्षा का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘‘भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत केदारनाथ धाम की यात्रा को एहतियातन अगले तीन दिनों के लिए अस्थायी रूप से रोका गया है।’’

(रिपोर्ट- इंद्र बिष्ट)

देखें वीडियो-

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *