
बाबर आजम
ICC ODI Rankings: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच खेली गई वनडे सीरीज के बाद अब आईसीसी रैंकिंग में भी बदलाव हो गया है। इस बार की खास बात ये है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है, वहीं भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा को बिना कुछ किए ही दूसरे नंबर पर आने का मौका मिल गया है। टॉप 10 में बाकी कोई भी बल्लेबाज इधर से उधर नहीं हुआ है।
आईसीसी की वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल नंबर एक बल्लेबाज
आईसीसी की ओर से जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पहले नंबर पर बने हुए हैं। शुभमन गिल की रेटिंग इस वक्त 784 की है। हालांकि गिल ने पिछले कुछ वक्त से कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है, इसके बाद भी उनकी कुर्सी पर कोई भी खतरा नहीं है। इस बीच भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा अब दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 756 की है। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया ने कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है। इस बीच रोहित शर्मा को भी बिना खेले फायदा हुआ है, इसके कारण है बाबर आजम।
बाबर आजम को हुआ एक स्थान का नुकसान
दरअसल बाबर आजम इससे पहले की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर थे, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में बाबर आजम का प्रदर्शन काफी लचर रहा। इसके बाद बाबर आजम का एवरेज को नीचे आय ही है, साथ ही रैंकिंग में भी नीचे आ गए हैं। बाबर आजम की रेटिंग अब घटकर 751 की हो गई है। अगर बाबर का ऐसा ही खेल जारी रहा तो विराट कोहली भी उन्हें पीछे कर देंगे, जो अभी नंबर चार पर हैं।
बाकी बल्लेबाजों की रैंकिंग में नहीं हुआ कोई बदलाव
इन टॉप 3 टीमों को छोड़ दिया जाए तो नंबर चार पर विराट कोहली हैं, जिनकी रेटिंग अभी 736 की चल रही है। डेरिल मिचे नंबर पांच और चरिथ असलंका नंबर 6 की कुर्सी पर मौजूद हैं। आयरलैंड के हैरी टेक्टर नंबर सात और भारत के श्रेयस अय्यर नंबर आठ पर हैं। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान नंबर नौ पर मौजूद हैं, वहीं श्रीलंका के कुसल मेंडिस नंबर दस पर हैं। यानी बाबर आजम और रोहित शर्मा के अलावा टॉप 10 में किसी की भी रैंंकिंग में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।
