आवाम की आंखों में कुछ ऐसे धूल झोंक रहा पाकिस्तान, एक दिन पहले आजादी का सेलिब्रेशन, लड़ाकू विमान भी उड़ाए


pakistan indipendence day celebration - India TV Hindi
Image Source : X (@CMSHEHBAZ)/ANI
सांकेतिक फोटो।

पाकिस्तान में आजादी का जश्न चल रहा है। हालांकि, पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाता है लेकिन पाकिस्तानी फौज और वहां की हुकूमत ने एक दिन पहले ही आजादी का सेलेब्रेशन शुरू कर दिया है। आज बुधवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मार्का ए हक के नाम से एक प्रोग्राम किया गया है जिसमें पाकिस्तान के प्रेसिडेंट आसिफ अली जरदारी, वजीर-ए-आजम शहबाज शरीफ उनकी कैबिनेट के तमाम मंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और पाकिस्तान के आर्मी चीफ असीम मुनीर शामिल हुए हैं।

JF-17 और F-16 विमानों ने भरी उड़ान

मजे की बात ये है कि ऑपरेशन सिन्दूर में बुरी तरह मार खाने के बाद भी, अपने एयरबेस और फाइटर जेट तबाह करवाने के बाद भी जनरल मुनीर ने इस बार पाकिस्तान के इंडिपेंडेंस डे की थीम ‘ऑपरेशन बुनियान उन मरसूस’ पर रखा है। जनरल मुनीर पाकिस्तानी आवाम की आंखों में धूल झोंकने के लिए बड़ी बेशर्मी से पाकिस्तान की जीत के दावे कर रहे हैं। इसीलिए आज पाकिस्तान एयरफोर्स ने चीन से मिले JF-17 लड़ाकू विमानों का फ्लाईपास्ट पेश किया। इस समारोह में F-16 विमानों ने भी उड़ान भरी।

भारत और हिंदुओं को धमकी दी गई

पाकिस्तानी फौज के हुक्म पर पूरे मुल्क में मार्का-ए-हक प्रोग्राम हो रहे हैं। पाकिस्तान के छोटे से लेकर बड़े नेताओं तक, सांसदों से लेकर दहशतगर्द तंजीमों के मुखिया तक सब जनरल मुनीर की लाइन पर चल रहे हैं। कोई न्यूक्लियर बम की धमकी दे रहा है…कोई भारत का नामोनिशान मिटाने का दावा कर रहा है। कोई हिन्दुओं को खत्म करने की कसम खा रहा है। आज सिंध सूबे के हैदराबाद शहर में भी प्रोग्राम हुआ जहां बिलावल की पार्टी के मेयर ने भारत के खिलाफ जहर उगला। भारत को, हिंदुओं को धमकियां दीं।

शहबाज शरीफ ने भी दी भारत को धमकी

ऐसा लगता है कि इस समय पाकिस्तान के नेताओं में भारत को धमकी देने की होड़ लगी है। जंग के मैदान में शिकस्त खाने के बाद पाकिस्तान का हर लीडर बयानवीर बना हुआ है। आर्मी चीफ असीम मुनीर डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ और बिलावल भुट्टो के बाद अब पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम ने भी वही बात कही जो मुल्ला मुनीर ने अमेरिका में कही थी। शहबाज शरीफ ने कहा है कि वो भारत को सिंधु का एक बूंद पानी भी नहीं छूने देंगे। नए बांध नहीं बनाने देंगे। शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में एक प्रोग्राम में कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान के हक़ का पानी रोका, तो अंजाम बहुत बुरा होगा।

ये भी पढ़ें- मुनीर, बिलावल के बाद अब पाकिस्तान के पीएम शरीफ ने दिखाई बदमाशी, भारत को दी गीदड़भभकी

इधर अमेरिका ने BLA को घोषित किया विदेशी आतंकवादी संगठन उधर पाकिस्तान ने कर दिया कांड, मचाया कत्लेआम

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *