इधर अमेरिका ने BLA को घोषित किया विदेशी आतंकवादी संगठन उधर पाकिस्तान ने कर दिया कांड, मचाया कत्लेआम


Pakistan Army- India TV Hindi
Image Source : AP
Pakistan Army

Pakistan Terrorists Killed: एक तरफ अमेरिका ने बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) और उसके उपनाम, मजीद ब्रिगेड को विदेशी आतंकवादी संगठन (FTO) घोषित किया है तो वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तानी सेना ने कत्लेआम मचा दिया है। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अशांत बलूचिस्तान प्रांत के सीमावर्ती क्षेत्र में चार दिवसीय अभियान के दौरान 50 आतंकवादियों को मार गिराया है। पाकिस्तानी सेना ने इस बारे में जानकारी दी है। 

सेना ने अपने बयान में क्या कहा?

सेना ने मंगलवार रात जारी एक बयान में कहा कि सात से 11 अगस्त के बीच अफगानिस्तान की सीमा से लगे झोब जिले के संबाजा इलाके में अलग-अलग मौकों पर आतंकवादियों को निशाना बनाया गया। उसने बताया कि सात से 9 अगस्त के बीच सुरक्षा बलों द्वारा की गई सफल मुठभेड़ों के बाद ‘‘47 ख्वारिज को जहन्नुम भेज दिया गया।’’ पाकिस्तानी सेना प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान के लिए ‘ख्वारिज’ शब्द का इस्तेमाल करती है। 

हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद

सेना ने बताया कि इसके बाद, 10 और 11 अगस्त की रात को पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर स्थित संबाजा के आसपास के इलाकों में तलाश अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान 3 और आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया गया। मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। सरकारी ‘एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान’ की खबर के अनुसार, पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस सफल अभियान के लिए सुरक्षा बलों की सराहना की है। 

सुरक्षा बलों के काफिले पर हुआ हमला

इस बीच ‘डॉन’ अखबार ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि सोमवार रात को ईरान की सीमा से लगे बलूचिस्तान के दक्षिणी वाशुक जिले में सुरक्षा बलों के काफिले पर घात लगाकर किए गए हमले में एक अधिकारी समेत 9 सुरक्षाकर्मी मारे गए और 6 अन्य घायल हो गए। इस घटना पर सेना की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अखबार के अनुसार, वाशुक में आतंकवादियों ने उस थाने पर भी हमला करने की कोशिश की, जिसे हाल में पुलिस को सौंपा गया था। खबर के अनुसार, इस घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने हमला नाकाम कर दिया। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

मुनीर, बिलावल के बाद अब पाकिस्तान के पीएम शरीफ ने दिखाई बदमाशी, भारत को दी गीदड़भभकी

ट्रंप और पुतिन की वार्ता से पहले जेलेंस्की ने दिया बड़ा बयान, बताया चाहता क्या है रूस

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *