
आज का मौसम
नई दिल्लीः देश के कई राज्यों में झमाझम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज यानी बुधवार को भी देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। बुधवार को उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी यूपी और पश्चिमी यूपी में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही जम्मू, असम, पश्चिम बंगाल और सिक्किम के कुछ हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।
इन राज्यों में होगी तेज बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में 13 से 17 अगस्त तक भारी बारिश का एक नया दौर देखने को मिलेगा, जबकि तेलंगाना में 13 और 14 अगस्त को अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है। मध्य महाराष्ट्र के कोंकण, गोवा और घाट क्षेत्रों में 15 से 18 अगस्त के बीच तेज़ बारिश होने का अनुमान है।
पहाड़ी राज्यों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि 13-15 अगस्त के दौरान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में गरज और बिजली चमकने के साथ अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। अगले 7 दिनों के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। उत्तराखंड औऱ हिमाचल के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश के कारण भूस्खलन हो गया और कई सड़कें यातायात के लिए बंद करनी पड़ी। हिमाचल में तीन राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) सहित 398 सड़कें यातायात के लिए बंद करनी पड़ी।
दिल्ली में बुधवार को कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बुधवार को आकाश में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने अगले 12 घंटे के दौरान बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
पिछले 24 घंटे में यहां पर हुई तेज बरसात
आईएमडी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में, जम्मू में कुछ स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश दर्ज की गई, जबकि पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी बारिश दर्ज की गई।