
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 अगले महीने से खेला जाएगा। इसका शेड्यूल जारी किया जा चुका है। टूर्नामेंट का पहला मैच 9 सितंबर को खेला जाएगा। यानी इसी महीने के आखिर में टीमों का ऐलान कर दिया जाएगा। इस बार जब टीमों का ऐलान शुरू होगा तो सभी नजर पाकिस्तान पर रहने वाली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बार काफी कठोर फैसला ले सकता है। माना जा रहा है कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान एशिया कप में पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि अभी आखिरी निर्णय आना बाकी है।
बाबर आजम का कट चुका है पाकिस्तान की टी20 टीम से पत्ता
बाबर आजम एक वक्त पाकिस्तान की टी20 टीम के कप्तान हुआ करते थे। जब लगातार टीम हारती रही तो उन्हें कप्तानी से तो हटा दिया गया, लेकिन वे टीम का अहम हिस्सा जरूर बने रहे, लेकिन अब तो बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल टीम से ही बाहर चल रहे हैं। साल 2016 में अपना टी20 डेब्यू करने वाले बाबर आजम ने दिसंबर 2024 से अब तक कोई भी टी20 इंटरनेशन मैच नहीं खेला है। यानी करीब आठ महीने से वे बाहर चल रहे हैं। अभी हाल ही में जब पाकिस्तानी टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज खेली तो उसमें भी बाबर आजम नहीं थे। लेकिन जब वनडे सीरीज की बात आई तो उसमें बाबर आजम की वापसी होती है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में रन नहीं बना पाए बाबर और रिजवान
जब वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू हुई तो माना जा रहा था कि अगर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने वनडे सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की तो इस बात की संभावना बनेगी कि वे एशिया कप खेल पाएं, भले ही एशिया कप टी20 फॉर्मेट पर खेला जाएगा। लेकिन हुआ इसके उलट। वनडे के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों के बल्ले से कुछ रन नहीं बने और पाकिस्तानी टीम करीब 34 साल बाद वेस्टइंडीज से वनडे सीरीज भी हार गई।
एशिया कप ही नहीं, टी20 वर्ल्ड कप खेलना भी लग रहा है मुश्किल
अब जो समीकरण बन रहे हैं, उससे कतई नहीं लगता कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान एशिया कप में पाकिस्तान के लिए खेल पाएंगे। अगर ऐसा हुआ तो फिर ये भी माना जाना चाहिए कि ये दोंनों ही खिलाड़ी अगले साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाएंगे। ये दोनों प्लेयर्स के लिए किसी बहुत बड़े झटके से कम नहीं है। हालांकि अभी नजर इस बात पर है कि पीसीबी की सेलेक्शन कमेटी एशिया कप की टीम का जब ऐलान करेगी तब टीम कैसी नजर आएगी।