
रजनीकांत।
साल की सबसे चर्चित और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक लोकेश कनगराज निर्देशित ‘कुली’ 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। जबकि इस फिल्म का मुकाबला करण जौहर की ‘वॉर 2’ से है, रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ ने अपनी एडवांस बुकिंग के दम पर शानदार शुरुआत की है। प्री-सेल में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई के साथ, फिल्म ने पहले दिन 12 लाख से भी ज्यादा टिकट बेचकर दर्शकों का जोश बढ़ा दिया है। फिल्म की कमाई कई नए रिकॉर्ड बनाती और तोड़ती नजर आने वाली है। फिल्म में कई दिग्गज एक्टर एक साथ स्क्रीन पर नजर आएं और इसके लेकर फैंस के बीच उत्साह कई गुना बढ़ गया है।
अब तक ‘कुली’ के बिके इतने टिकट
ट्रेड वेबसाइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 11 बजे तक ‘कुली’ ने भारत में कुल 27.01 करोड़ रुपये की कमाई की है और अब तक 1246828 टिकट बिकी हैं। इनमें तमिल भाषा में सबसे अधिक 10 लाख से ज्यादा टिकट बिके हैं, जबकि तेलुगु भाषा में लगभग 1 लाख टिकट बिके। तमिलनाडु में फिल्म ने 11.97 करोड़ रुपये, आंध्र प्रदेश में 1.46 करोड़ रुपये, तेलंगाना में 1.69 करोड़ रुपये और कर्नाटक में 6.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। बताया जा रहा है कि ‘कुली’ ने अपने शुरुआती वीकेंड में भारत में 50 करोड़ रुपये के टिकट पहले ही बेच लिए हैं। वहीं विदेशों में प्री-सेल्स के अनुसार, फिल्म की कुल कमाई 60 करोड़ रुपये है, जिसमें से 45 करोड़ रुपये सिर्फ पहले दिन की कमाई है।
पहले वीकेंड पर रिलीज से पहले हुई इतनी कमाई
इस तरह से पूरे वीकेंड में ‘कुली’ ने 110 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है, जिसमें पहले दिन का योगदान 80 करोड़ रुपये का है। अमेरिका में भी फिल्म ने प्रीमियर प्री-सेल्स में 20 लाख डॉलर से अधिक की कमाई करके नए रिकॉर्ड बनाए हैं। अब सभी की निगाहें इस बात पर हैं कि क्या रजनीकांत की यह फिल्म लोकेश कनगराज की पिछली सुपरहिट फिल्म ‘लियो’ की ओपनिंग रिकॉर्ड को पार कर पाएगी। ‘लियो’, विजय अभिनीत थी, जिसने दुनिया भर में 142.70 करोड़ रुपये की कमाई कर तमिल फिल्मों के लिए सबसे बड़े ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया था।
कुली के बारे में जानकारी
‘कुली’ का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है। फिल्म में रजनीकांत के साथ-साथ नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, श्रुति हासन और आमिर खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का प्लॉट टीम द्वारा अभी तक गुप्त रखा गया है, लेकिन ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन ने इसे इस तरह वर्णित किया है, ‘यह एक्शन ड्रामा एक रहस्यमय शख्स की कहानी बताता है जो एक भ्रष्ट सिंडिकेट के खिलाफ लड़ता है, जो एक बंदरगाह शहर के मजदूरों का शोषण करता है।’ ‘कुली’ अपने दमदार कलाकारों और लोकेश कनगराज की निर्देशन शैली के चलते दर्शकों के लिए एक बड़ी एक्सपेक्टेशन लेकर आई है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म अपने पहले दिन और पूरे वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है।