कैंसर से जूझ रही दिग्गज एक्ट्रेस का निधन, सालों से झेल रही थीं दर्द, अब दुनिया को कहा अलविदा


Basanti Chatterjee bhaswar chatterjee- India TV Hindi
Image Source : HASWAR CHATTERJEE INSTAGRAM
भास्वर चटर्जी और बसंती चटर्जी।

फेमस दिग्गज बंगाली अभिनेत्री बसंती चटर्जी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उन्होंने मंगलवार रात कोलकाता स्थित उनके निवास पर आखिरी सांस ली। एक्ट्रेस के निधन की खबर पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए आखात है। उनके परिवार ने इस खबर की पुष्टि की। बताया जा रहा है कि बसंती ने 88 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा है। पश्चिम बंगाल मोशन पिक्चर आर्टिस्ट्स फोरम के प्रवक्ता के अनुसार चटर्जी पिछले कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थीं। उन्होंने अस्पताल के आईसीसीयू में कई महीने बिताए थे, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें घर पर नर्सिंग देखभाल में रखने की सलाह दी थी।

इन फिल्मों से बसंती को मिली पहचान

अपने पांच दशक से अधिक लंबे करियर में बसंती चटर्जी ने 100 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया। ‘थगिनी’, ‘मंजरी ओपेरा’ और ‘आलो’ जैसी सराही गई फिल्मों में उनके अभिनय को विशेष रूप से याद किया जाता है। इसके साथ ही वह बंगाली टेलीविजन की भी एक जानी-मानी हस्ती थीं। ‘भूतु’, ‘बोरोन’ और ‘दुर्गा दुर्गेश्वरी’ जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। उनकी अंतिम स्क्रीन उपस्थिति धारावाहिक ‘गीता एलएलबी’ में थी, जिसके फिल्मांकन के दौरान उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। इसके बाद एक्ट्रेस ने इस शो को अलविदा कह दिया था।

यहां देखें वीडियो

एक्टर भास्वर ने जताया दुख

बसंती चटर्जी ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी और शुरुआती वर्षों में कई मंचीय प्रस्तुतियों में हिस्सा लिया था। वो कई फेमस  थिएटर शोज का हिस्सा रहीं और मंच से अभिनय को बड़े पर्दे और टीवी के पर्दे तक ले गईं। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए अभिनेता भास्वर चटर्जी ने कहा, ‘उन्हें हाल के दिनों में काफी शारीरिक तकलीफ हो रही थी।’ उन्होंने आगे कहा कि बिगड़ते स्वास्थ्य और उम्र के बावजूद उनकी कला की चमक कभी फीकी नहीं पड़ी।

एक्टर ने लगाई थी ममता बनर्जी से मदद की गुहार

बता दें, बसंती काफी बीमार थी और बीते दिनों उनके ऑन स्क्रीन बेटे रहे भास्वर चटर्जी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मदद की गुहार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि एक्ट्रेस के पास इलाज के लिए पैसे नहीं बचे हैं, ऐसे में उन्हें आर्थिक मदद की जरूरत है। छोटे पर्दे के लोकप्रिय अभिनेता ने फेसबुक पर पोस्ट के जरिए ये गुहार लगाई थी। जनवरी में उनका ये पोस्ट सामने आया था और अब 8 महीने बाद एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। भास्वर, बसंती के काफी करीब थे।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *