कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब चुनाव में बीजेपी बनाम बीजेपीः बालियान-दुबे की केमिस्ट्री को रूडी ने कैसे दी मात? जानें


राजीव प्रताप रूडी - India TV Hindi
Image Source : PTI
राजीव प्रताप रूडी

नई दिल्लीः दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया में चुनाव बीजेपी बनाम बीजेपी के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। मुकाबला में एक तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी थे तो दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान थे। इस मुकाबले में रूडी ने जीत दर्ज की। मजेदार बात यह है कि वोट देने वालों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और किरण रिजिजू, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल थे।  

कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया चुनाव में बीजेपी बनाम बीजेपी

जानकारी के मुताबिक, राजीव प्रताप रूडी और संजीव बालियान क्लब के सचिव (प्रशासन) के पद के लिए एक-दूसरे के खिलाफ खड़े थे। इसका चुनाव आमतौर पर निर्विरोध होता है लेकिन इस बार रूडी को अपने ही पार्टी के नेता से टक्कर मिली। एक ओर जहां संजीव बालियान के समर्थन में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे खुलकर थे वहीं, रूडी के पक्ष में कांग्रेस, सपा और टीएमसी के कई सांसद थे। 

रूडी को मिला सपा-कांग्रेस का साथ

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के सचिव पद के लिए चुनाव मंगलवार को हुआ और चुनाव के नतीजे बुधवार तड़के सुबह आया। भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी को 100 से ज्यादा वोटों से जीत मिली। इसके साथ ही रूडी के पैनल ने भी जीत दर्ज की। 

चुनाव जीतने पर भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि मैं शायद 100 से ज़्यादा वोटों से जीता और अगर इसे 1000 वोटों से गुणा किया जाए तो यह संख्या 1 लाख हो जाती है। यह मेरे पैनल की जीत है। सभी ने अपनी पार्टी से उठकर वोट डाला। मेरे पैनल में कांग्रेस, सपा, तृणमूल कांग्रेस और निर्दलीय सांसद शामिल थे। मुझे पिछले दो दशकों की मेरी मेहनत का फल मिला।

रूडी के पैनल में कांग्रेस से राजीव शुक्ला की जीत

बता दें कि क्लब के पदाधिकारियों का चुनाव आमतौर पर बिना किसी मुकाबले के होता है। इस बार भी सचिव (खेल), सचिव (संस्कृति) और कोषाध्यक्ष के पद कांग्रेस के राजीव शुक्ला, डीएमके के तिरुचि शिवा और भारत राष्ट्र समिति के पूर्व सांसद एपी जितेंद्र रेड्डी के खाते में बिना किसी मुकाबले के गए। लेकिन सचिव (प्रशासन) के पद पर भाजपा के दिग्गजों के बीच टक्कर देखने को मिली। कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में कुल 1295 वोटों में से 707 वोट पड़े। रूडी सचिव प्रशासन के पद पर 391 वोटों के साथ विजेता रहे। जबकि संजीव बालियान को 291 वोट मिले। 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *