कौन हैं रजनीकांत को ‘कुली’ बनाने वाले डायरेक्टर? लगा चुके हैं ब्लॉकबस्टर्स की झड़ी, दे चुके हैं 621 करोड़ी फिल्म


lokesh kanagaraj- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@LOKESH.KANAGARAJ
कुली के डायरेक्टर लोकेश कनगराज।

साल 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक, ‘कुली’ 14 अगस्त, 2025 को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म में एक तरफ रजनीकांत, नागार्जुन और श्रुति हासन जैसे कलाकार लीड रोल में हैं और दूसरी तरफ बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का भी कैमियो है, जिसके चलते इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। एडवांस बुकिंग के मामले में भी ये फिल्म नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, कुली ने आज 13 अगस्त, 2025 को सुबह 9 बजे तक ब्लॉक सीटों के साथ 34.89 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग बिक्री दर्ज की है और पूरे भारत में अब तक कुली के 12 लाख से अधिक टिकट बेचे जा चुके हैं, जिसमें सबसे अधिक बिक्री तमिल भाषा में दर्ज की गई है। लेकिन, क्या आप उस डायरेक्टर के बारे में जानते हैं, जिन्होंने रजनीकांत को ‘कुली’ बनाया है? नहीं तो चलिए आपको कुली के डायरेक्टर लोकेश कनगराज के बारे में बताते हैं।

कुली के निर्देशक लोकेश कनगराज

‘कुली’ के डायरेक्शन की कमान लोकेश कनगराज ने संभाली है, जो अब तक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं। लोकेश कनगराज इंडस्ट्री को 621 करोड़ी फिल्म भी दे चुके हैं। इसके अलावा वह एक सुपरस्टार के डूबते करियर को भी संवार चुके हैं। लोकेश कनगराज एक निर्देशक और स्क्रिप्ट राइटर हैं और मुख्य रूप से तमिल सिनेमा में एक्टिव हैं। उन्होंने 2016 में एक शॉर्ट फिल्म ‘अवियल’ अपना करियर शुरू किया था और आज इंडस्ट्री के सबसे सफल निर्देशकों में से एक बन चुके हैं।

इन फिल्मों से लूटी वाहवाही

लोकेश कनगराज अपने अब तक के करियर में साउथ सिनेमा के कई बड़े स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं, जिनमें थलापति विजय से लेकर कमल हासन जैसे सुपरस्टार्स के नाम शुमार हैं। उनकी डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म ‘मानगरम’ थी, जिसमें संदीप किशन लीड रोल में थे। इसके बाद उन्होंने 2019 में कैथी का निर्देशन किया, जिसका हिंदी वर्जन ‘भोला’ है और इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में दिखाई दिए थे। कैथी के बाद 2021 में रिलीज हुई ‘मास्टर’ ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया। थलापति विजय और विजय सेतुपति स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ के लगभग कलेक्शन किया था।

लोकेश कनगराज की 621 करोड़ी फिल्म

मास्टर के बाद लोकेश कनगराज ने कमल हासन स्टारर ‘विक्रम’ का निर्देशन किया, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ के करीब कलेक्शन किया। वहीं 2023 में रिलीज हुई ‘लियो’ तो बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनकर छा गई। थलापति विजय स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 621 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। वहीं अब लोकेश, रजनीकांत के साथ ‘कुली’ लेकर आ रहे हैं, जिसे लेकर थलाइवा के फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज बना हुआ है।

कुली की एडवांस बुकिंग

कुली के पहले दिन की एडवांस बुकिंग की बात करें तो तमिल भाषा में 10 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। इसके बाद तेलुगु भाषा में 1 लाख से ज्यादा, हिंदी भाषा में 26 हजार से अधिक टिकट और कन्नड़ भाषा में पहले दिन के शो में 2 हजार से ज्यादा टिकट बिके। फिल्म के निर्माताओं ने एक्स हैंडल पर घोषणा की कि कुली उत्तरी अमेरिका में प्रीमियर प्री-सेल्स में 2 मिलियन अमरीकी डॉलर को पार करने वाली पहली तमिल भाषा की फिल्म बन गई है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *