जौनपुर में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर, 5 लोगों की मौत, 7 घायल


Road Accident- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
सड़क हादसा

जौनपुर: जौनपुर में एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब जौनपुर से शाहगंज जा रही रोडवेज की बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव का काम किया।

 गुरैनी बाजार के पास हादसा

बताया जाता है कि रोडवेज की एक बस जौनपुर से शाहगंज जा रही थी। इसी बीच रात 11 बजे के करीब खेतासराय के गुरैनी बाजार के पास एक ट्रक से इसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों के परखच्चे उड़ गए। घटनास्थल पर कोहराम मच गया। मौके पर जमा हुए ग्रामीणों ने राहत और बचाव का काम शुरू किया। 

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे। इस हादसे में दो महिला, दो पुरुष और एक बच्चे की मौत हो गई। हादसे में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद ने कहा कि रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर हुई है। हादसे की वजह की जांच की जा रही है। वहीं एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के मुताबिक रोडवेज की बस Wrong ways में चली गई जिसके चलते सामने से आ रहे ट्रक की उसकी टक्कर हो गई।  उन्होंने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

रिपोर्ट-सुधाकर शुक्ला, जौनपुर

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *