डेवाल्ड ब्रेविस का ये खतरनाक शॉट देखा क्या आपने? बाल-बाल बचे अंपायर और गेंदबाज, VIDEO हुआ वायरल


Dewald Brevis- India TV Hindi
Image Source : GETTY
डेवाल्ड ब्रेविस

दूसरे टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों से हराया। इसके साथ ही ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच चुकी है। दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 56 गेंदों पर 125 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान ब्रेविस ने एक ऐसा खतरनाक शॉट लगाया, जिस पर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जोश हेजलवुड और अंपायर चोटिल होने से बाल-बाल बच गए।

डेवाल्ड ब्रेविस ने खेला खतरनाक शॉट

डेवाल्ड ब्रेविस ने ये शॉट 19वें ओवर में लगाया। उस ओवर की चौथी गेंद पर हेजलवुड ने यॉर्कर फेंकने की कोशिश की लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं हो सके। ब्रेविस ने इस गेंद पर जोरदार शॉट खेला। उनके बल्ले से लगने के बाद गेंद बिल्कुल तीर की तरह सीधे बाउंड्री के पार चली गई। ये गेंद हेजलवुड के सिर के पास और अंपायर के बगल से निकली। ऐसे में दोनों ने किसी तरह अपनी जान बचाई। अगर ये गेंद इन दोनों में से किसी को भी लगता तो उन्हें काफी ज्यादा चोट लग सकती थी।

जोश हेजलवुड के लिए भूलने लायक रहा ये मुकाबला

ब्रेविस के लिए ये मैच काफी यादगार रहा। उन्होंने 56 गेंदों पर 12 चौके और 8 छक्के की मदद से 125 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 223.21 का रहा। टी-20 इंटरनेशनल में यह उनका पहला शतक था। वहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के लिए ये मुकाबला भूलने वाला रहा है। इस मैच में उनकी जमकर कुटाई हुई। हेजलवुड ने इस मैच में अपने चार ओवर में 56 रन लुटा दिए, इस दौरान उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला। यह उनके T20I करियर का सबसे महंगा स्पेल था। हेजलवुड ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में सिर्फ दो ही बार 4 ओवर में पचास से ज्यादा रन दिए हैं और दोनों ही बार ये साउथ अफ्रीका की टीम सामने थी।

टिम डेविड की तूफानी पारी गई बेकार

मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 17.4 ओवर में 165 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बार फिर टिम डेविड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों पर 50 रनों की तूफानी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। उनके अलावा कोई भी कंगारू बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाया।

यह भी पढ़ें

Shai Hope: शे होप ने की पाकिस्तानी बॉलर्स की धुनाई, ठोका शतक; एक साथ 3 दिग्गजों को पछाड़ा

बाबर-रिजवान हुए फेल, पूरी टीम 92 रनों पर ढ़ेर, 34 साल बाद पाकिस्तान का हुआ ऐसा हाल

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *