
तिलक वर्मा
ICC T20I Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त भले ही क्रिकेट से दूर है, लेकिन टीम इंडिया के प्लेयर्स रैंकिंग की वजह से चर्चा में आ जाते हैं। बात अगर आईसीसी की टी20 रैंकिंग की करें तो अभिषेक शर्मा तो पहले ही नंबर एक पर आ गए थे। अब तिलक वर्मा ने दूसरे नंबर की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। हालांकि तिलक ने पिछले दिनों कोई मुकाबला खेला ही नहीं है। बड़ी बात ये है कि टिम डेविड ने इतनी लंबी छलांग मार दी है, इसलिए वे अब टॉप 10 में पहुंचने में कामयाब हो गए हैं।
आईसीसी की टी20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा नंबर वन बल्लेबाज
आईसीसी की ताजा रैंकिंग की बात करें तो अभिषेक शर्मा पहले नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग 829 की है। अब ट्रेविस हेड को हटाकर तिलक वर्मा ने दूसरे नंबर की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है। तिलक वर्मा की रेटिंग 804 की है। उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है। ट्रेविस हेड दूसरे नंबर से हटकर तीसरे पर भी नहीं गए, वे सीधे नंबर चार पर पहुंच गए हैं। तीसरे नंबर पर अब फिल साल्ट ने अपना कब्जा जमा लिया है। फिल साल्ट को भी एक स्थान का फायदा मिलते हुए दिख रहा है। उनकी रेटिंग 791 की है।
ट्रेविस हेड को आईसीसी रैंकिंग में हुआ बड़ा नुकसान
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रेविस हेड को इस बार काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। वे दो स्थान के नुकसान के साथ सीधे नंबर चार पर खिसक गए हैं। हेड की रेटिंग अब घटकर 782 की हो गई है। दरअसल साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में हेड का बल्ला बिल्कुल खामोश है, इसका नुकसान उन्हें उठाना पड़ रहा है।
टिम डेविड दसवें नंबर पर पहुंचे, यशस्वी जायसवाल टॉप 10 से बाहर
जॉस बटलर अभी भी नंबर पांच की कुर्सी पर काबिज हैं। उनकी रेटिंग 772 है। सूर्युकमार यादव 739 की रेटिंग के साथ नंबर छह पर बने हुए हैं। श्रीलंका के पथुम निसंका 736 की रेटिंग के साथ नंबर सात और न्यूजीलैंड के टिम सिफर्ड 725 की रेटिंग के साथ नंबर 8 पर बने हुए हैं। जोश इंग्लिस नंबर नौ पर हैं। इस बीच जो बड़ा बदलाव हुआ है, वो ये है कि टिम डेविड ने लंबी छलांग मारी है। वे अब सीधे दसवें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग बढ़कर अब 680 की हो गई है। यही वजह है कि भारत के यशस्वी जायसवाल अब टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। उनकी रेटिंग 673 है और वे एक स्थान के नुकसान के साथ नंबर 11 पर चले गए हैं।