
बेंगलुरु में एक दोस्त ने की दोस्त की हत्या
बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति की हत्या उसके बचपन के दोस्त ने ही कर दी और हत्या की वजह जानकर आप भी चौंक जाएंगे। 30 साल को दोस्ती एक मिनट में ही खत्म हो गई। हत्या की वजह थी पीड़ित की पत्नी के साथ कथित अवैध संबंध। 39 वर्षीय विजय कुमार और उनके बचपन के दोस्त धनंजय, जिन्हें लोग ‘जय’ के नाम से भी जानते हैं, के बीच वर्षों पुराना रिश्ता था। दोनों ने साथ-साथ पढ़ाई की, बड़े हुए, और बेंगलुरु में बस गए।
पत्नी से बन गए थे दोस्त के संबंध
विजय का विवाह करीब 10 साल पहले आशा से हुआ था। लेकिन कुछ समय पहले विजय को पता चला कि उनकी पत्नी का रिश्ता उसके बचपन के दोस्त धनंजय से है। सूत्रों के मुताबिक, विजय ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया था और दोनों की कुछ अंतरंग तस्वीरें भी उसे मिली थीं। रिश्ता बचाने की कोशिश में विजय, पत्नी आशा के साथ माछोहल्ली में एक किराए के मकान में रहने लगा लेकिन उनका आपसी विवाद खत्म नहीं हुआ।
पत्नी और दोस्त ने रची हत्या की साजिश
घटना वाले दिन, विजय शाम तक घर पर था, लेकिन थोड़ी देर बाद उनकी लाश माछोहल्ली के डी-ग्रुप लेआउट में पाई गई। पुलिस का कहना है कि हत्या की साजिश आशा और धनंजय ने मिलकर रची। घटना की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि विजय पर हमला माछोहल्ली क्रॉस के पास लगभग 700 मीटर दूर, दो अज्ञात हमलावरों ने किया था। इस मामले में आशा को हिरासत में लिया गया है, जबकि धनंजय फरार है। पुलिस फिलहाल फरार आरोपी की तलाश कर रही है।
पल भर में खत्म हो गई बचपन की दोस्ती
एक 39 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कथित तौर पर उसके बचपन के दोस्त ने की, जिसके उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। पीड़ित विजय कुमार और आरोपी धनंजय उर्फ जय तीन दशकों से भी ज़्यादा समय से दोस्त थे। वे बेंगलुरु के मगदी में साथ-साथ पले-बढ़े थे और फिर सुंकदकट्टे इलाके में रहने लगे। रियल एस्टेट और वित्तीय लेन-देन से जुड़े विजय ने लगभग दस साल पहले आशा से शादी की थी और दोनों कामाक्षीपाल्या में रहते थे।