
इमाम उल हक
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी इस वक्त अजीबो गरीब काम कर रहा है। जो खिलाड़ी रन नहीं बना रहे हैं और जल्द आउट हो जा रहे हैं, वो तो पाकिस्तानी टीम में खेल रहे हैं, लेकिन बेहतरीन फार्म वाले खिलाड़ी टीम से बाहर बैठे हैं। ऐसे ही एक बाहर बैठे खिलाड़ी ने बैक टू बैक दो सेंचुरी ठोककर गदर मचा दिया है। अब पीसीबी को कम से कम उस खिलाड़ी के बारे में सोचना तो पड़ेगा ही। हम बात कर रहे हैं इमाम उल हक की।
वेस्टइंडीज से करना पड़ा है पाकिस्तान को हार का सामना
मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली। इसमें पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा। ये हार इसलिए और भी ज्यादा चुभने वाली है, क्योंकि वेस्टइंडीज ने करीब 34 साल बाद किसी वनडे सीरीज में पाकिस्तान को मात देने में कामयाबी हासिल की है। इस सीरीज के लिए जो टीम चुनी गई थी, उसमें इमाम उल हक को शामिल नहीं किया गया था। इस बीच इमाम दूसरी जगह खेलने चले गए और अब उन्होंने पीसीबी को भी बता दिया है कि उन्हें ना चुनने का फैसला गलत था।
वनडे कप में इमाम ने लगा दिए लगातार दो शतक
इमाम उल हक इस वक्त इंग्लैंड में हैं और वहां यर्कशायर की ओर से वनडे कप खेल रहे हैं। इसके पिछले दो मैचों में इमाम ने शतकीय पारियां खेलीं। आठ अगस्त को खेले गए मैच में इमाम उल हक ने 130 बॉल पर 159 रनों की जबरदस्त पारी खेली, इस दौरान उन्होंने दो छक्के और 20 चौके लगाए। इसके बाद 12 अगस्त को खेले गए मुकाबले में इमाम ने 124 बॉल पर 117 रनों की पारी खेली। उन्होंने पांच छक्के और 10 चौके लगाए। दोनों बार उनके बल्ले से बड़े शतक आए और वे ओपनिंग करते हुए आए।
पिछले कुछ दिन से पाकिस्तानी टीम से चल रहे हैं बाहर
इमाम उल हक ने साल 2017 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी वनडे इसी साल अप्रैल में खेल था, लेकिन अब उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इसका सही और सटीक जवाब बल्ले से इमाम ने दे दिया है। इमाम ने अब तक 75 वनडे मैच खेलकर 3152 रन बनाने का काम किया है। उनके नाम वनडे में 9 शतक और 20 अर्धशतक दर्ज हैं। हालांकि वे बीच बीच में अंदर बाहर होते रहते हैं, लेकिन उनके आंकड़े बताते हैं कि अगर उन्हें लगातार मौके दिए जाएं तो बेहतर कर सकते हैं। अब देखना है कि इन दो लगातार शतकों के बाद क्या पीसीबी उन्हें वापस मौका देने के बारे में विचार करती है।