
बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 अगस्त को ब्रायन लारा स्टेडियम तारौबा में खेला गया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने 202 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। इसके साथ ही उनकी टीम 34 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने में कामयाब रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने शाई होप के शतकीय पारी के बदौलत 6 विकेट के नुकसान पर 294 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 92 रन पर सिमट गई।
कप्तान शाई होप ने लगाया शानदार शतक
मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग का बल्ला इस मैच में भी नहीं चला और वह 8 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गए। उनके जोड़ीदार एविन लुइस ने 37 रन बनाए वहीं नंबर तीन पर बैटिंग करने उतरे केसी कार्टी 17 रन बनाकर चलते बने। एक तरफ से बाकी के बल्लेबाज छोटी-छोटी पारियां खेलकर आउट हो रहे थे, दूसरे तरफ से कप्तान शाई होप ने मोर्चा संभाला हुआ था।
होप ने इस मैच में कप्तानी पारी खेली और 94 गेंदों पर 10 चौके और 5 छक्के की मदद से 120 रन बनाए। उनके अलावा रोस्टन चेज ने 29 गेंदों पर 36 और जस्टिन ग्रीव्स ने 24 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। आखिरी के 8 ओवर में वेस्टइंडीज ने 109 रन बनाए। 50 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद विंडीज टीम 294 रन बनाने में कामयाब रही। गेंदबाजी की बात करें तो पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और अबरार अहमद ने दो-दो विकेट लिए।
पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने किया निराश
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। पहले ही ओवर से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। देखते ही देखते 61 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट गई थी। पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ तीन बल्लेबाज डबल डिजिट स्कोर तक पहुंच पाए, जिसमें सलमान अली आगा ने सबसे ज्यादा 49 गेंदों पर 30 रन बनाए। उनके अलावा हसन नवाज ने 40 गेंदों में 13 और मोहम्मद नवाज ने 28 गेंदों पर 23 रनों की पारी खेली।
नहीं चला रिजवान और बाबर का बल्ला
टीम के दो अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जिनसे हर मैच में उनके फैंस को काफी उम्मीदें रहती हैं वह इस मैच में भी कुछ खास नहीं कर पाए। बाबर ने 23 गेंदों में 9 रनों की पारी खेली। वहीं रिजवान इस मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए। इस तरह पूरी टीम 29.2 ओवर में 92 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से जायडन सील्स ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट निकाले। वहीं गुडाकेश मोती को दो और रोस्टन चेज को एक विकेट मिला।
यह भी पढ़ें
Shai Hope: शे होप ने की पाकिस्तानी बॉलर्स की धुनाई, ठोका शतक; एक साथ 3 दिग्गजों को पछाड़ा
बेंगलुरु में वर्ल्ड कप के मैच होना बहुत ही मुश्किल, इस ग्राउंड में हो सकते हैं मुकाबले