यूपी के 40 ठाकुर विधायकों ने लखनऊ के 5 स्टोर होटल में क्यों की मीटिंग? MLAs ने बताई वजह


डिनर पार्टी में ठाकुर...- India TV Hindi
Image Source : JAI PAL SINGH VYAST FACEBOOK
डिनर पार्टी में ठाकुर विधायक

लखनऊः यूपी विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से चल रहा है। इस वजह से प्रदेश के लगभग सभी विधायक लखनऊ में हैं। इस बीच खबर है कि प्रदेश के करीब 40 ठाकुर विधायकों ने लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में मीटिंग की है। इस मीटिंग में सपा के कुछ बागी विधायक भी शामिल हुए। सबसे बड़ी बात यह रही कि ठाकुर विधायकों की मीटिंग में राजा भैया भी शामिल हुए। मीटिंग में ज्यादातर विधायक बीजेपी के थे। बता दें कि उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियों को मिलाकर कुल 49 ठाकुर विधायक हैं। इनमें से लगभग 40 ने इस बैठक में हिस्सा लिया।

बीजेपी विधायक ने दी थी डिनर पार्टी

जानकारी के मुताबिक, बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बागी ठाकुर विधायकों की डिनर मीटिंग हुई। डिनर मीटिंग मुरादाबाद के कुंदरकी से बीजेपी विधायक ठाकुर रामवीर सिंह और एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त ने बुलाई थी। इस डिनर पार्टी को कुटुंब परिवार नाम दिया गया। कहा जा रहा है कि कई महीने पहले तय हुआ था कि हर सत्र के दौरान ठाकुर विधायकों की डिनर बैठक होगी। दावा किया जा रहा है कि अब तक इस तरह की कई डिनर मीटिंग हो चुकी हैं।

डिनर पार्टी में ठाकुर विधायक

Image Source : JAI PAL SINGH VYAST FACEBOOK

डिनर पार्टी में ठाकुर विधायक

मीटिंग में ये ठाकुर विधायक प्रमुख रुप से रहे शामिल

कुटुंब प्रीतिभोज में विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक जय प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री और विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैय्या, स्वतंत्र प्रभार मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, राज्यमंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह, पूर्व एमएलसी यशवंत सिंह शामिल हुए। बैठक में सपा से निष्कासित विधायक राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, भाजपा विधायक अभिजीत सांगा और एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह समेत 40 से ज़्यादा विधायक और एमएलसी शामिल हुए।

डिनर पार्टी में ठाकुर विधायक

Image Source : JAI PAL SINGH VYAST FACEBOOK

डिनर पार्टी में ठाकुर विधायक

मीटिंग करने वाले विधायकों ने बताई डिनर पार्टी की वजह

भोज में ठाकुर के अलावा कुछ अन्य जातियों के विधायक भी शामिल हुए लेकिन उनकी संख्या बहुत कम थी। डिनर पार्टी में कुछ ठाकुर एमएलसी भी शामिल थे। बैठक में शामिल विधायकों का कहना है कि ये सिर्फ कुटुंब प्रीतिभोज है। विधायक आपस में बैठकर बात करते हैं। इसमें सियासत नहीं देखनी चाहिए।

डिनर पार्टी में ठाकुर विधायक

Image Source : JAI PAL SINGH VYAST FACEBOOK

डिनर पार्टी में ठाकुर विधायक

चर्चा का विषय बनी ठाकुर विधायकों की बैठक

ठाकुर विधायकों की बैठक की खबर यूपी से लेकर दिल्ली तक चर्चा का विषय बनी हुई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति और मंत्रिमंडल विस्तार के मद्देनजर विधायकों की इस बैठक को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। भविष्य की राजनीति के संकेत विधानसभा सत्र के दौरान सदन के बाहर इतनी बड़ी संख्या में विधायकों और विधान परिषद सदस्यों की बैठक को उत्तर प्रदेश की भविष्य की राजनीति से भी जोड़कर देखा जा रहा है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *