
रिंकू सिंह
यूपी टी20 लीग के तीसरे सीजन का आगाज 17 अगस्त से होगा। पहले 2 सीजन में कई खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर आईपीएल टीमों में भी अपनी जगह बनाई थी। वहीं अब तीसरे सीजन में भी सभी की नजरें कई युवा प्लेयर्स पर लगी रहने वाली हैं। इस सीजन कई बड़े नाम एकबार फिर से एक्शन में दिखाई देंगे जिसमें मौजूदा समय में टीम इंडिया के 2 स्टार खिलाड़ी रिंकू सिंह और ध्रुव जुरेल को खेलते देखने के लिए सभी काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिंकू सिंह जहां मेरठ मेवरिक्स टीम का हिस्सा हैं तो वहीं ध्रुव जुरेल गोरखपुर लायंस टीम की तरफ से खेल रहे हैं।
कुल 6 टीमें तीसरे सीजन में लेंगी हिस्सा
तीसरे सीजन को लेकर बात की जाए तो उसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें नोएडा सुपर किंग्स, काशी रुद्रास, मेरठ मेवरिक्स, कानपुर सुपरस्टार्स, गोरखपुर लायंस और लखनऊ फैलकॉन शामिल है। टूर्नामेंट का जहां पहला मुकाबला 17 अगस्त को खेला जाएगा तो वहीं 6 सितंबर को फाइनल मैच होगा। इस दौरान फाइनल सहित कुल 34 मुकाबले खेले जाएंगे। लीग स्टेज मैच खत्म होने के बाद प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 पर रहने वाली टीमें नॉकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई करेंगी। तीसरे सीजन के सभी मुकाबले लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं 2 मुकाबलों के दिन पहला मैच दोपहर तीन बजे से तो वहीं दूसरा मैच शाम 7:30 से खेला जाएगा।
यहां पर देख सकते हैं यूपी टी20 लीग के मुकाबले
यूपी टी20 लीग के तीसरे सीजन का पहला मुकाबला मेरठ मेवरिक्स और कानपुर सुपरस्टार्स के बीच में खेला जाएगा। फैंस तीसरे सीजन के सभी मैचों का सीधा प्रसारण टीवी पर जहां स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं तो वहीं मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड एप पर होगी जिसमें फैंस मोबाइल और अपने स्मार्ट टीवी पर लॉगिन कर मैच देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें
पाकिस्तान ने जिस खिलाड़ी को किया बाहर, उसी ने मचाया तहलका, बैक टू बैक दो सेंचुरी ठोक ढाया कहर
एशिया कप में नजर नहीं आएंगे पाकिस्तान के ये दो खिलाड़ी, PCB लेगा जल्द बड़ा फैसला