शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी पर ओवैसी का पलटवार, कहा- ‘हमारे पास ब्रह्मोस है’


असदुद्दीन ओवैसी और शहबाज शरीफ- India TV Hindi
Image Source : PTI
असदुद्दीन ओवैसी और शहबाज शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से सिंधु जल समझौते को लेकर भारत को दी गई धमकी पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने करारा हमला किया है। ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तानी नेता को बकवास नहीं करना चाहिए। साथ ही, ओवैसी ने उन्हें भारत की मिसाइल शक्ति ‘ब्रह्मोस’ की भी चेतावनी दी।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भारत की लंबी दूरी की सुपरसोनिक मिसाइल का जिक्र करते हुए कहा, “हमारे पास ब्रह्मोस है।” उन्होंने कहा है कि जब उन्हें (शहबाज शरीफ को) नौ एयरबेसों पर हमले की खबर मिली, तब वे स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहने हुए थे। उन्हें ऐसी बकवास नहीं करनी चाहिए। वे देश के प्रधानमंत्री हैं। ऐसी भाषा का भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। 

ओवैसी ने आगे कहा, “भारत सरकार ने सिंधु जल समझौते को स्थगित कर दिया है। अपने तरीकों को सुधारने के बजाय, आप हमें धमकी दे रहे हैं। ऐसी धमकियां काम नहीं करेंगी। बस, बहुत हो गया।” बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया गया था, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई थी।

शहबाज शरीफ ने क्या कहा था?

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम में कहा था, “दुश्मन (भारत) पाकिस्तान से पानी की एक बूंद भी नहीं छीन सकता। आपने हमारे पानी को रोकने की धमकी दी थी। अगर आप ऐसा करने की कोशिश करते हैं, तो पाकिस्तान आपको ऐसा सबक सिखाएगा, जिसे आप कभी नहीं भूलेंगे।” शरीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समझौतों के तहत अपने अधिकारों से समझौता नहीं करेगा।

वहीं, पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने भी हाल ही में परमाणु धमकी दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, मुनीर ने कहा था,  “हम एक परमाणु राष्ट्र हैं। अगर हमें लगता है कि हम नीचे जा रहे हैं, तो हम दुनिया के आधे हिस्से को अपने साथ ले जाएंगे।”

भारत ने इन बयानों पर कड़ा विरोध करते हुए कहा कि परमाणु तलवारें लहराना पाकिस्तान की पुरानी आदत है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय को ऐसे बयानों से उनकी गैर-जिम्मेदारी का अंदाजा लगाना चाहिए। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत इस तरह की परमाणु धमकियों के आगे नहीं झुकेगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाना जारी रखेगा।

ये भी पढ़ें-

सोनिया गांधी पर बीजेपी का आरोप- नागरिकता मिलने से पहले ही वोटर लिस्ट में जुड़ गया था नाम; ’45 साल पुराना दस्तावेज’ जारी

SIR विवाद पर असदुद्दीन ओवैसी का बयान- “इस प्रक्रिया से हटा दिए जाएंगे कई असली वोटर्स के नाम”

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *