सलवार-सूट पहनकर बर्थडे मनाने निकलीं सारा अली खान, गले में दिखी चीज पर टिकी निगाहें, लोग करने लगे वाहवाही


Sara ali khan- India TV Hindi
Image Source : VIRAL BHAYANI
सारा अली खान।

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान भी फिल्मी दुनिया में पूरी तरह सक्रिय हैं। उनकी खूबसूरती का जलवा फिल्मों में देखने को मिलता है। हाल ही में एक्ट्रेस ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आईं और उनके काम की काफी तारीफें हुईं। फिल्म को लेकर तो एक्ट्रेस की चर्चा हो ही रही थी, अब उनके बर्थडे को लेकर भी वो चर्चा में आ गई हैं। सारा अली खान ने 12 अगस्त को अपना 29वां जन्मदिन मनाया, जिस पर उन्हें दोस्तों, परिवार और फिल्म उद्योग के साथियों से ढेर सारी शुभकामनाएं मिलीं। इन ढेरों शुभकामनाओं के बीच उनका एक वीडियो सामने आया जिसे देखने के बाद लोग उनकी जमकर तारीफ करने लगे हैं।

सारा के गले में क्या दिखा?

सामने आए वीडियो में सारा अली खान व्हाइट चिकनकारी सूट-सलवार में अपने घर से बाहर आती हैं। इस दौरान वो पैपराजी के साथ केक काटती हैं। बिना मेकअप के भी वो ग्लो करती नजर आई और उनकी सादगी लोगों को भा गई। इस दौरान लोगों की निगाहें उनके सिंपल आउटफिट से ज्यादा उनकी एसेसरीज पर गईं। उन्होंने गले में एक खास नेक पीस कैरी किया था। वो गले में भगवान शिव वाला लॉकेट पहने नजर आईं। ये गोल्ड लॉकेट काफी यूनिक था। इस देखने वाले देखते ही रह गए। वीडियो वायरल होने के बाद लोग इसकी चर्चा करने लगे और कई लोग उनकी तरीफ में कहे कि वो सच्ची शिव भक्त हैं। 

यहां देखें वीडियो 

सारा को लेकर लोगों का रिएक्शन

एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियो में लिखा, ‘सारा अली खान भगवान शिव की भक्त है।’ एक और शख्स ने लिखा, ‘ये भगवान शिव को दिल से मानती हैं, इसलिए उन्हें पास रखती हैं।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘सारा सिंपल हैं और उनकी सादगी हमेशा दिखाई देती है।’ एक शख्स ने लिखा, ‘वो बिल्कुल अपनी मां जैसी ही हैं, सिंपल और स्वीट।’ ऐसे कई कमेंट सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा कई लोगों ने एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया और लिखा कि वो दिखावा करती हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘ये सब चर्चा में रहने के लिए दिखावा है।’

शिव की भक्त हैं सारा अली खान

सारा अली खान असल में शिवभक्त हैं, वो कई ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुकी हैं, फिर वो चाहे उज्जैन महाकाल हो या काशी विश्वनाथ या फिर श्रीशैलम मल्लिकार्जुन। इसके अलावा को केदारनाथ धाम भी दर्शन के लिए जाती रहती हैं। उन्हें अक्सर मंदिरों में जाते देखा जाता है। इसके अलावा वो मजारों पर भी माथा टेकते दिखाई देती हैं। बता दें, सारा अली खान की पहली फिल्म का नाम भी ‘केदारनाथ’ ही था, जिसमें वो सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आई थीं। आखिरी बार एक्ट्रेस को सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ ‘मेट्रो इन दिनों’ में देखा गया। एक्ट्रेस इस साल की शुरुआत में अपने एक्स बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ ‘स्काई फोर्स’ में भी नजर आई थीं।

इस शख्स को डेट कर रहीं सारा अली खान

बात करें एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की तो इन दिनों सारा अली खान बीजेपी नेता के बेटे एक्टर और मॉडल अर्जुन बाजवा को डेट कर रही हैं। दोनों अक्सर साथ घूमते नजर आते हैं। बीते दिनों भी दोनों को गुरुद्वारे के बाहर एक साथ देखा गया। इससे पहले दोनों स्पीति, केदरानाथ, उदयपुर और गोवा वेकेशन पर साथ जा चुके हैं, जहां से दोनों की तस्वीरें काफी वायरल हुईं। फिलहाल एक्ट्रेस ने अभी तक इस रिलेशनशिप को आधिकारिक तौर पर जगजाहिर नहीं किया है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *