
कृष्णा श्रॉफ।
स्टारकिड को गोबर थापते हुए कभी आपने इमेजिन किया है? शायद ये सोच पाना भी काफी मुश्किल है, क्योंकि जब भी स्टारकिड्स का ख्याल आता है तो सीधा और सटीक थॉट यही होता है कि वो ऐशो-अराम में अपनी जिंदगी गुजारते हैं। ठाठ-बाट, लग्जरी से भरी जिंदगी, डिजाइनर कपड़े और फैंसी खाना ही उनकी लाइफ का हिस्सा है, लेकिन अगर हम आपसे कहें कि एक स्टारकिड ऐसी हैं, जो अपने ठाठ-बाट को छोड़कर गोबर थाप रही हैं तो ये यकीन कर पाना आसान नहीं होगा, लेकिन ये सच्चाई है सुपरस्टार जैकी श्रॉफ की बेटी और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ गोबार थापती नजर आईं। अब आखिर वो ऐसा करने के लिए क्यों मजबूर हुईं और वो ये करने में कितनी सफल रहीं, चलिए आपको बताते हैं।
क्यों कृष्णा को थापना पड़ा गोबर?
दरअसल कृष्णा श्रॉफ इन दिनों एक रियलिटी शो में नजर आ रही हैं। उन्हें जी टीवी के शो ‘छोरियां चलीं गांव’ में देखा जा रहा है। इस शो का फॉर्मेट है कि फिल्मी हसीनाओं को गांव में गुजारा करना है और कई टास्क से होकर गुजरना है। इन टास्क में कई ऐसी एक्टीविटीज कराई जा रही हैं, जो गांव में रहने के लिए न सिर्फ जरूरी हैं, बल्कि वहां के रहने वाले लोगों की दिनचर्या का हिस्सा भी हैं। अब ऐसे में कृष्णा श्रॉफ को वो सब करना पड़ा रहा जिसके बारे में न उन्होंने कभी सोचा था, न कभी किया था। हाल ही में उन्हें एक टास्क दिया गया, जिसको उन्होंने पूरा किया, लेकिन फिर भी वो उसमें जीत नहीं सकीं।
यहां देखें वीडियो
कृष्णा नहीं जीत पाईं टास्क
दरअसल हालिया रिलीज हुए प्रोमो में दिखाया गया कि दो-दो की टीम में लड़कियों को बांटा गया। इस दौरान उन्हें गोबर स्टिक्स और ओपले बनाने थे, साथ ही गोबर से लिपाई करनी थी। कृष्णा श्रॉफ ने बड़ी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे गोबर स्टिक्स बनाई, फिर लिपाई की और अंत में कई सारे ओपले भी बनाए। उन्होंने काफी तेजी से इस कार्य को पूरा किया, लेकिन दूसरी ओर एरिका की टीम थी, जो तेजी से इस टास्क को पूरा करने में सफल रही और जीत गई। भले ही कृष्णा जीत न सकीं लेकिन वो इस टास्क को पूरा करके भी काफी खुश थी। उनका कहना था कि ये उनकी लाइफ की सीख थी।
क्या करती हैं कृष्णा श्रॉफ
बता दें, कृष्णा श्रॉफ इससे पहले ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आई थीं। वहां भी उनकी परफॉर्मेंस काफी प्रभावी थी और लोगों ने उन्हें काफी पसंद किया था। कृष्णा की प्रेफेशनल लाइफ की बात करें तो वो कोई एक्ट्रेस नहीं हैं, बल्कि वो एक फिटनेस एंथुजियास्ट हैं। वो जिम में काफी पसीना बहाती हैं और खुद को फिट रखती हैं। कृष्णा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अक्सर उनके फिटनेस वीडियो वायरल होते रहते हैं। इतना ही नहीं वो अपने पेरेंट और भाई के साथ भी खास बॉन्ड शेयर करती हैं, जिसकी झलकियां इंस्टाग्राम पर छाई रहती हैं।