12.50 लाख का वो सवाल, जिसका जवाब देने से चूक गए इनकम टैक्स ऑफिसर, क्या आप जानते हैं उत्तर?


kaun banega crorepati 17- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SONYTVOFFICIAL
आशुतोष कुमार पांडे और अमिताभ बच्चन

कौन बनेगा करोड़पति 17‘ सोनी टीवी पर 11 अगस्त, 2025 को शुरू हुआ। हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने दोबारा होस्टिंग की कुर्सी संभाल ली है। शो के पहले एपिसोड को दर्शकों से बहुत प्यार मिला है। वहीं, दूसरे एपिसोड में उत्तर प्रदेश के बलिया के एक प्रतियोगी ने एंट्री की और अच्छा गेम खेला, लेकिन दुर्भाग्य से वह मार्क जुकरबर्ग और सर्गेई ब्रिन पर आधारित 12.50 लाख रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे पाए। आइए जानें क्या था वह सवाल।

क्या आप इस 12.50 लाख रुपये के सवाल का जवाब दे सकते हैं?

केबीसी 17 के दूसरे एपिसोड में उत्तर प्रदेश के बलिया से डिप्टी कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स आशुतोष कुमार पांडे ने अच्छा प्रदर्शन किया और 11 सवालों के जवाब देने में कामयाब रहे। हालांकि, वह 12वें सवाल का जवाब नहीं दे पाए जो 12.50 लाख रुपये का था। क्या आप जानना चाहते हैं कि वह सवाल क्या था?

सवाल-

आपको बता दें कि सवाल था, ‘मार्क जुकरबर्ग और सर्गेई ब्रिन जैसे तकनीकी दिग्गजों द्वारा स्थापित किस पुरस्कार को ‘ऑस्कर ऑफ साइंस’ कहा जाता है?’

विकल्प थे-

A एडिसन पुरस्कार

B ब्रेकथ्रू पुरस्कार

C मिलेनियम पुरस्कार

D यूरेका पुरस्कार।

सवाल सुनकर आशुतोष कुमार पांडे जवाब के बारे में सोचने लगे। उनके पास खेल में खेलने के लिए लाइफलाइन नहीं थीं। इसलिए, उन्होंने जोखिम उठाया और विकल्प C चुना जो कि गलत था। अमिताभ बच्चन ने सही जवाब बताया, जो विकल्प B – ब्रेकथ्रू पुरस्कार है। 12.50 लाख रुपये का सवाल हारने के बाद आशुतोष कुमार पांडे 5 लाख रुपये पर आ गए और उसे अपने घर ले गए

केबीसी 17 के बारे में

‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ की बात करें तो इस शो ने 3 जुलाई, 2025 को 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस सीजन में प्रतियोगियों को 7 करोड़ रुपये जीतने के लिए 16 सवाल खेलने होंगे। केबीसी 17 हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होता है। बिग बी ने पहले एपिसोड में ही बता दिया था कि इस सीजन में खेल के नियमों में भी कुछ बदलाव हुए हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *