90s की इस मनमोहिनी के दीवाने थे दीपिका पादुकोण के पिता, शादी की खबर मिलते ही टूटा दिल, रो-रोकर सूज गई थी आंखें


Deepika Padukone- India TV Hindi
Image Source : IG/@MADHURIDIXITNENE/@DEEPIKAPADUNE
पिता प्रकाश पादुकोण के साथ दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की उन गिनी-चुनी अभिनेत्रियों में से हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी पहचान बनाई है। दुनियाभर में दीपिका के फैन हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपिका पादुकोण के पिता प्रकाश पादुकोण की फेवरेट हीरोइन कौन है? प्रकाश पादुकोण की फेवरेट हीरोइन इनकी बेटी दीपिका नहीं, बल्कि 90 की एक टॉप एक्ट्रेस हैं, जो उन्हें इतनी पसंद थीं कि इनकी शादी होने की खबर पर वह फूट-फूटकर रोए थे। दीपिका पादुकोण ने खुद ही अपने पिता की फेवरेट हीरोइन के नाम का खुलासा किया था और बताया था कि माधुरी दीक्षित उनकी फेवरेट हीरोइन थीं।

माधुरी दीक्षित हैं प्रकाश पादुकोण की फेवरेट हीरोइन

दीपिका पादुकोण ने इंडिया टुडे के साथ बातचीत में अपने पिता की फेवरेट हीरोइन के नाम का खुलासा किया था। साथ ही ये भी बताया था कि जब माधुरी दीक्षित की शादी हुई तो उनके पिता प्रकाश पादुकोण खूब रोए थे। ये किस्सा याद करते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा था- ‘मेरे पिता को माधुरी दीक्षित पर क्रश था। जब मेरे पिता को माधुरी दीक्षित की शादी के बारे में पता चला तो उन्होंने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया और खूब रोए। वह इतना रोए की उनकी आंखें सूज गई थीं। परिवार में अब भी उस किस्से को याद करके सब हंसते हैं।’

दीपिका भी रह चुकी हैं बैडमिंटन प्लेयर

दीपिका के पिता प्रकाश पादुकोण इंडियन बैडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं, खुद दीपिका भी बैडमिंटन प्लेयर रही हैं, लेकिन अलग बैकग्राउंड से होते हुए उन्होंने फिल्मों का रुख किया और मॉडलिंग से अपना करियर शुरू करके एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। आज के समय में दीपिका बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं और सबसे ज्यादा फीस वसूल करने वाली अभिनेत्रियों में से एक हैं। दीपिका ने इंडस्ट्री के तमाम बड़े बैनर्स के साथ काम किया है, फिर चाहे वो यशराज फिल्म्स हो या फिर संजय लीला भंसाली।

दीपिका ने 2007 में किया था डेब्यू

दीपिका पादुकोण ने 2007 में बॉलीवुड डेब्यू किया था। उनकी पहली फिल्म ‘ओम शांति ओम’ थी, जिसके हीरो शाहरुख खान थे। फराह खान के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2007 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी, जिसके बाद दीपिका ने बैक टू बैक कई हिट फिल्में दीं। दीपिका अपने 18 साल के करियर में अब तक चेन्नई एक्सप्रेस, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, पठान, जवान, ये जवानी है दीवानी, बचना ऐ हसीनों, देसी बॉयज, पीकू, हैप्पी न्यू ईयर, छपाक और कल्किः 2898 एडी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो वह अमिताभ बच्चन के साथ ‘द इंटर्न’, शाहरुख के साथ ‘किंग’ और कल्कि 2 जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *