CSK टीम के पूर्व खिलाड़ी का आया बड़ा बयान, कहा – अश्विन को रिलीज कर देना चाहिए


Ravichandran Ashwin- India TV Hindi
Image Source : PTI
रविचंद्रन अश्विन

इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन साल 2026 में खेला जाएगा, लेकिन उसको लेकर अभी से सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अगले सीजन को लेकर अभी मिनी प्लेयर ऑक्शन का आयोजन होना है और उससे पहले सभी फ्रेंचाइजी अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट को जारी करेंगी। इसी बीच आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन को लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वह ऑक्शन का हिस्सा बन सकते हैं। अब इसी को लेकर सीएसके टीम के पूर्व खिलाड़ी एस बद्रीनाथ का भी बड़ा बयान सामने आया है।

मुझे लगता है अश्विन 10 करोड़ वाली वैल्यू एड नहीं करते

एस बद्रीनाथ ने अपने यूट्यूब चैनल पर रविचंद्रन अश्विन को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि मुझे लगता है कि अश्विन सीएसके में वैल्यू तो एड करते हैं लेकिन 10 करोड़ रुपए वाली नहीं। आईपीएल में आपको किसी भी खिलाड़ी के पैसे और उसे देखना चाहिए। वह अभी उस स्तर पर नहीं खेल रहे जिसकी उनसे सभी को उम्मीद थी। इसीलिए मैं शुरू से इस बात को कह रहा हूं कि अश्विन को अगले सीजन से पहले रिलीज कर देना चाहिए। बता दें कि अश्विन को सीएसके की टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 9.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था, लेकिन पूरे सीजन उन्होंने गेंद और बल्ले से दोनों से कोई खास प्रदर्शन नहीं किया।

धोनी को लेकर भी बद्रीनाथ ने दिया बयान

एमएस धोनी आईपीएल 2026 के सीजन में खेलते हुए दिखाई देंगे या नहीं इसको लेकर अभी तक कुछ भी साफ नहीं है। इसपर बद्रीनाथ ने अपने बयान में कहा कि हमें नहीं पता कि धोनी खेलना जारी रखेंगे या नहीं। अभी तक इसको लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है। वह हो सकता है कि कुछ मैच खेले और वह चेपॉक में कुछ मैच खेल सकते हैं। इसके पीछे उनकी ब्रैंड वैल्यू भी जुड़ी है। इसको लेकर आईपीएल सीजन के शुरू होने के समय ही स्थिति साफ हो पाएगी।

ये भी पढ़ें

एशिया कप में नजर नहीं आएंगे पाकिस्तान के ये दो खिलाड़ी, PCB लेगा जल्द बड़ा फैसला

तिलक वर्मा को आईसीसी रैंकिंग में बिना खेले फायदा, टिम डेविड को जबरदस्त उछाल

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *