
एम्स अस्पताल के मदर एवं चाइल्ड ब्लॉक में लगी भीषण आग
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित अखिल भारतीय अयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है। यह आग एम्स के मदर एवं चाइल्ड ब्लॉक में लगी है। इस घटना में अबतक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने मोर्चा संभाल लिया है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।