
सलमान अली आगा
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 से पहले जहां एक ओर टीम इंडिया आराम कर रही है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तानी टीम लगातार मुकाबले खेल रही है और मैदान में है। अभी हाल ही में पाकिस्तान का वेस्टइंडीज दौरा खत्म हो गया है, उसके बाद अब टीम शारजाह जाने वाली है, जहां तीन देशों की सीरीज खेली जानी है। चलिए आपको बताते है कि पाकिस्तानी टीम अब कब और कहां मैदान पर उतरेगी।
पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई के बीच होगा मुकाबला
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम अब एशिया कप की तैयारी के लिए तीन देशों की सीरीज खेलेगी। इसमें पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान और यूएई की टीमें शामिल होंगी। चूंकि ये सभी टीमें एशिया कप भी खेलेंगी, इसलिए इसे मिनी एशिया कप भी कहा जा सकता है। टूर्नामेंट का आगाज एशिया कप से ठीक पहले यानी 29 अगस्त को होगा। पाकिस्तानी टीम इस दिन अफगानिस्तान से भिड़ती हुई नजर आएगी। इसके अगले ही दिन यानी 30 अगस्त को पाकिस्तान और यूएई की टीमें आमने सामने होंगी।
एशिया कप में 12 सितंबर को पाकिस्तान का पहला मुकाबला
पाकिस्तानी टीम इसके बाद 2 सितंबर को फिर से अफगानिस्तान के सामने खेलती हुई नजर आएगी और 4 सितंबर को यूएई से एक और मुकाबला होगा। इसके साथ ही ये सीरीज खत्म हो जाएगी। एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से होगा। लेकिन पाकिस्तान को अपना मुकाबला 12 सितंबर को ओमान के खिलाफ खेलना है। हालांकि असली मुकाबला तो 14 सितंबर को होगा, जब क्रिकेट की दुनिया का महामुकाबला खेला जाएगा। इस दिन यानी रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम पर भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबल यही होता है।
पाकिस्तानी टीम को मिल सकता है शारजाह में खेलने का फायदा
एशिया कप से पहले पाकिस्तानी टीम जो सीरीज खेलेगी, वो शारजाह में होगी। वैसे तो दुबई और शारजाह में थोड़ी सी दूरी है, लेकिन इसके बाद भी पाकिस्तान को वहां खेलने की आदत लग जाएगी और वहां की पिच के साथ साथ मौसम से भी टीम तालमेल बिठाने की कोशिश करेगी। देखना ये होगा कि क्या लगातार खेलने का फायदा पाकिस्तान को एशिया कप में भी मिलेगा या फिर टीम को हार का ही सामना करना पड़ता है।
