कश्मीर के हंदवाड़ा से आतंकियों के 3 सहयोगी गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस सहित 20 पोस्टर बरामद


Representative Image- India TV Hindi
Image Source : PEXELS
प्रतीकात्मक तस्वीर

जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का सफाया करने में जुटी सेना को शनिवार के दिन बड़ी सफलता मिली है। जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया। हाजिन क्रालगुंड इलाके में चलाए गए इस ऑपरेशन में सेना के जवानों को आतंकियों के सहयोगियों के पास से एक पिस्तौल, पिस्तौल के 2 राउंड,एके राइफल के 20 राउंड और 20 पोस्टर मिले हैं।

सुरक्षाबलों के जवानों ने पूरा सामान बरामद कर लिया है। इस बीच, पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की टीमें इससे पहले भी संयुक्त कार्रवाई में कई ऑपरेशन कर चुकी हैं।

बुधवार को मिला था हथियारों का जखीरा

सुरक्षा बलों ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के एक वन क्षेत्र से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया था। अधिकारियों ने बताया था कि सुरक्षा बलों ने आवूरा में तलाशी अभियान चलाया और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया, जिसमें चार यूबीजीएल ग्रेनेड, पाकिस्तान निर्मित तीन हथगोले, एक चीनी पिस्तौल, एक आईईडी और उर्दू में अंकित पाकिस्तानी पते वाला एक हैंड बैग शामिल है। सुरक्षा बलों ने 16 पैकेट भी बरामद किए थे, जिनमें ब्राउन शुगर होने का संदेह है।

अंतिम चरण में है अखल ऑपरेशन

कुलगाम जिले के वन क्षेत्र में छिपे आतंकवादियों की तलाश का अभियान अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है, एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बुधवार को अभियान के 13वें दिन बताया कि 1 अगस्त को अखल वन क्षेत्र में शुरू हुए अभियान के बाद से अब तक दो सैन्यकर्मी शहीद हो चुके हैं और नौ घायल हुए हैं। मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं। मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

आईजी ने क्या कहा?

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक वी.के. बिरदी ने बख्शी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल के मौके पर संवाददाताओं से कहा, “अखल अभियान अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है।” उन्होंने कहा कि अभियान का विवरण समय आने पर साझा किया जाएगा। यह हाल के वर्षों में कश्मीर घाटी में सबसे लंबा आतंकवाद विरोधी अभियान है। बिरदी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल और सुरक्षा अभ्यास सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। अधिकारी ने कहा, “मुख्य कार्यक्रम श्रीनगर शहर में होगा, जहां वीवीआईपी सलामी देंगे। इसके लिए, श्रीनगर पुलिस ने सीएपीएफ के साथ मिलकर बहुस्तरीय व्यवस्था की है। ऊंची इमारतों पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं और उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है।”





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *