पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस के जश्न में खलल, PoK के लोगों लगाए आजादी के नारे


Pakistan people of POK raised freedom in celebration of Independence Day- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस के जश्न में खलल

पाकिस्तान में एक तरफ 14 अगस्त को आजादी का जश्न मनाया जा रहा था। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोग पाकिस्तान से आजादी के नारे लगा रहे थे। पीओके के रावलाकोट में पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त प्रोटेस्ट हुआ। असल में पाकिस्तान की हुकूमत के हुक्म पर रावलाकोट के खान अशरफ खान स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आजादी पर एक बड़ा प्रोग्राम रखा गया था। हजारों लोगों की भीड़ जुटाई गई। प्लान था कि पाकिस्तान का कौमी तराना गाया जाएगा। पाकिस्तान की शान में कसीदे पढ़े जाएंगे लेकिन पाकिस्तान का ये दांव उल्टा पड़ गया। स्टेडियम में पहुंचे लोगों ने पाकिस्तान से आजादी के नारे लगाने शुरू कर दिए। स्टेडियम में मौजूद हजारों की भीड़ का गुस्सा पाकिस्तानी फौज के खिलाफ भड़क उठा। लोगों ने पाकिस्तानी फौज को अमेरिका का पालतू बताकर नारेबाजी की।

पाकिस्तानी की आजादी की जश्न में की गई नारेबाजी

असल में 14 अगस्त को पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर PoK की जम्मू कश्मीर ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी ने प्रोटेस्ट का एलान किया हुआ था। अवामी एक्शन कमेटी का कहना है कि पाकिस्तान PoK को आतंकियों के लिए स्प्रिंगबोर्ड की तरह इस्तेमाल कर रहा है। पाकिस्तान के फौजी PoK के लोगों पर ज़ुल्म ढाते हैं और इसकी कहीं सुनवाई नहीं होती। पाकिस्तानी हुकूमत ने उन्हें पानी बिजली और खाने के सामान जैसी बुनियादी सहूलतों से वंचित कर रखा है। इसी के खिलाफ ज्वाइंट अवामी एक्शन कमेटी प्रोटेस्ट करने वाली थी लेकिन उससे पहले ही कमेटी के बड़े-बड़े नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पुलिस के इस जुल्म से नाराज लोग जब आजादी का जश्न मनाने रावलाकोट के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पहुंचे तो उनका गुस्सा भड़क उठा। लोगों ने पाकिस्तान के जश्न-ए-आजादी में खलल डाल दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। इसके जवाब में पुलिस ने लाठियां भांजी और टियर गैस की शेलिंग की। देखते ही देखते आजादी का जश्न पुलिस और पब्लिक की जंग में तब्दील हो गया। भारत का जो हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में है। वहां रहने वालों की हालत काफी खराब है। ना खाने को है और ना ही उन्हें बोलने की आजादी है। अब तो वहां रहने वाले लोगों ने जम्मू कश्मीर की तरक्की को भी देख रखा है। 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *