‘मेरी एक किडनी आपके नाम’, बॉलीवुड हीरोइन के पति ने प्रेमानंद महाराज को दिया ऑफर, पत्नी है सुपरस्टार


Shilpa Shetty And Raj kundra- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE@BHAJAN MARG
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा

‘मैं आपके शारीरिक स्वास्थ्य हालातों से वाकिफ हूं… अगर मैं कोई मदद कर सकता हूं… तो मेरी एक किडनी आपकी है।’ ये शब्द शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने प्रेमानंद जी महाराज की शरण में बैठकर कहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा अपने बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा के साथ वृंदावन में मौजूद प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम में पहुंचे थे। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें राज कुंद्रा ने महाराज जी को एक किडनी देने की इच्छा प्रकट की है। प्रेमानंद जी महाराज एक संत हैं और वृंदावन में रहते हैं। सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर प्रेमानंद जी महाराज के दरबार में फिल्मी सितारों की हाजिरी लगती रहती है। यहां कई बार अनुष्का शर्मा और विराट कोहली आ चुके हैं। अब शिल्पा शेट्टी अपने पति के साथ यहां पहुंची थीं। यहां प्रेमानंद जी महाराज ने दोनों को जीवन को सार्थक बनाने के लिए सदमार्ग पर चलने और ज्ञानभरा जीवन दर्शन बताया। 

क्या बोले राज कुंद्रा?

राज कुंद्रा एक करोड़पति बिजनेमैन हैं और बीते कुछ समय से फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं। कम ही लोग जानते हैं कि बतौर हीरो राज कुंद्रा एक फिल्म में काम कर चुके हैं और ये फिल्म उन्ही की जिंदगी पर बनी थी। बीते 2 साल पहले राज कुंद्रा ने ‘यूटी 69’ नाम की फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में उन्होंने अपनी ही जेल की जिंदगी को दिखाया था और इसकी कहानी विक्रम भट्टी ने लिथी थी। राज कुंद्रा हाल ही में अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ प्रेमानंद जी महाराज के दरबार में पहुंचे। इसका वीडियो सामने आया है। वीडियो में राज कुंद्रा ने कहा, ‘मैं पिछले दो सालों से आपको फॉलो कर रहा हूं। मेरे मन में कोई सवाल नहीं है क्योंकि आपके वीडियो हमेशा मेरे किसी भी संदेह या डर का समाधान कर देते हैं। आप सभी के लिए प्रेरणा हैं। मुझे आपकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में पता है और अगर मैं आपकी मदद कर सकता हूं, तो मेरी एक किडनी आपको दान करना चाहता हूं।’

कौन हैं प्रेमानंद जी महाराज?

कानपुर के पास सरसोल नाम का एक ब्लॉक है उसी में एक गांव आता है अखरी। इसी गांव के एक पांडे परिवार में एक बच्चा पैदा हुआ जिसका नाम रखा गया अनिुद्ध कुमार पांडे। ये बच्चा जब 5 साल का था तो हनुमान चालीसा का पाठ करता और जिंदगी के अतिम सत्य को खोजने के प्रश्न लिए फिरता। दादा बड़े संन्यासी थे, घर में धार्मिक माहौल था और पंडितों के परिवार में ये बच्चा 10 साल की उम्र में संन्यासी बन गया। शुरुआत में बनारस के घाटों में घूमे और ध्यान किया। समय बीता और फिर बृंदावन आ गए। अपने प्रवचन करते और रोजाना नदी में नहाकर पूजा पाठ करते। आज इन्ही अनिरुद्ध पांडे को प्रेमानंद जी महाराज के नाम से जाना जाता है। एक फेमस संत हैं जिनकी सदवाणी सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल रहती है। जीवन दर्शन में वैदिक ज्ञान के महत्व और एक विकसित नजरिया देने वाले महाराज जी के पास फेमस सितारे अक्सर ही आते रहते हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *