राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोप पर नायब सिंह सैनी का पलटवार- झूठ का कोई इलाज नहीं, इलाज कराएं


हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी- India TV Hindi
Image Source : PTI
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर तीखा हमला बोला है। बुधवार को एक ‘तिरंगा यात्रा’ के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सैनी ने कहा कि झूठ का कोई इलाज नहीं है और उन्होंने राहुल गांधी को उपचार कराने की सलाह दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कोई वास्तविक मुद्दा नहीं बचा है, जिसके कारण वह हताशा में ऐसे आरोप लगा रही है। सैनी ने दावा किया कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 100 से 1,000 वोटों के मामूली अंतर से 10 सीटें जीती थीं और अगर ईवीएम में वास्तव में कोई गड़बड़ी होती तो यह संभव नहीं हो पाता। उन्होंने कहा, “जब भी चुनाव परिणाम घोषित होते हैं तो कांग्रेस नियमित रूप से ईवीएम पर आरोप लगाती है।”

संविधान को लेकर झूठे विमर्श का आरोप

सैनी ने कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन पर लोकसभा चुनाव के दौरान संविधान खतरे में है जैसे झूठे विमर्श फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं ने संविधान को प्रतीक के रूप में इस्तेमाल कर चुनाव प्रचार किया, लेकिन देश की जनता ने उनके इस झूठे विमर्श को नकार दिया। उन्होंने कहा कि लोगों ने लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री चुना और हरियाणा में भी भाजपा ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाई।

“कांग्रेस ने खो दिया है मानसिक संतुलन”

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पार्टी ने 55 वर्षों तक देश पर शासन किया, लेकिन आज बीजेपी के शासन में हो रहे तेजी से विकास को देखकर कांग्रेस नेता अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस की भ्रष्ट प्रथाओं को समाप्त किया है और गरीबों के कल्याण के लिए काम किया है, जिससे कांग्रेस नाखुश है। सैनी ने कहा कि कांग्रेस प्रगति का समर्थन करने के बजाय झूठे बयानों से लोगों को गुमराह कर रही है।

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने पिछले हफ्ते कहा था कि 2024 के हरियाणा चुनाव में कांग्रेस के लिए जीत और हार का अंतर सिर्फ 22,779 वोटों का था और उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी एवं निर्वाचन आयोग पर मिलीभगत कर चुनावों में बड़े पैमाने पर आपराधिक धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था। इस पर मुख्यमंत्री सैनी का यह पलटवार आया है। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

SP से निष्कासित होने के बाद पूजा पाल का पहला बयान, अखिलेश के PDA पर उठाए सवाल, बोलीं- CM योगी ने दिलाया न्याय

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के इन जांबाजों को सम्मान, ‘वीर चक्र’, ‘युद्ध सेवा मेडल’ और ‘सर्वोत्तम युद्ध सेवा मेडल’ से नवाजा गया





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *