
रजनीकांत और ऋतिक रोशन
Coolie Vs War 2: रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ 14 अगस्त यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पांच भाषाओं में रिलीज हुई दोनों ही फिल्मों का तगड़ा क्रेज है, लेकिन इस फिल्मी टक्कर में कौन आगे है, ये आपको आज यहां जानने को मिलेगा। एक तरफ रजनीकांत हैं तो दूसरी तरफ ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर रेस में हैं। बॉक्स ऑफिस का पहले ही दिन किंग कौन बनेगा, कौन दर्शकों के दिलों को जीतेगा और क्रिटिक्स किस फिल्म के दीवाने होंगे, हर पहलू पर आपको यहां अपडेट मिलने वाली है।