FASTag Annual Pass: कहां से खरीदें फास्टैग का 3000 रुपये वाला एनुअल पास और कैसे कराएं रिचार्ज? जानें सबकुछ


FASTag Annual Pass- India TV Hindi
Image Source : PTI
फास्टैग एनुअल पास

FASTag Annual Pass: आज आधी रात से फास्टैग का एनुअल पास मिलने लगेगा। केन्द्र सरकार 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फास्टैग के एनुअल पास को लागू करने जा रही है। इसके वाहन चालकों को टोल के भुगतान में और भी सहूलियत होगी। इस एनुअल पास की कीमत 3,000 रुपये है और आप पूरे साल भर में देश के किसी भी राष्ट्रीय राजमार्ग यानी नेशनल हाइवे पर लगे टोल प्लाजा पर 200 ट्रिप का भुगतान कर सकेंगे यानी आपको हर टोल पर औसतन 15 रुपये का खर्च आएगा।

कहां से खरीदें FASTag का एनुअल पास?

फास्टैग का एनुअल पास उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा, जो बार-बार राष्ट्रीय राजमार्ग का उपयोग करते हैं। उन्हें अपने फास्टैग को बार-बार रिचार्ज करने की जरूरत नहीं होगी। बता दें कि वाहन चालकों को एनुअल पास के लिए नया फास्टैग (FASTag) खरीदने की जरूरत नहीं होगी। वो अपने पुराने फास्टैग को ही एनुअल पास के साथ रिचार्ज करा सकते हैं। आइए, जानते हैं फास्टैग का एनुअल पास कहां से रिचार्ज करा सकते हैं?

FASTag के एनुअल पास को आप केवल राजमार्ग यात्रा (Rajmargyatra) मोबाइल ऐप और एनएचएआई (NHAI) वेबसाइट से ही खरीदकर एक्टिवेट कर सकते हैं। एनुअल पास को आप Paytm, PhonePe या अन्य किसी पेमेंट ऐप से रिचार्ज नहीं कर सकते हैं। साथ ही, जो फास्टैग गाड़ी के चेसिस नंबर के साथ रजिस्टर्ड है उसके लिए भी आप एनुअल पास नहीं खरीद पाएंगे। एनुअल पास रिचार्ज कराने के लिए आपके फास्टैग के साथ गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर लिंक होना चाहिए।

कैसे कराएं रिचार्ज?

  • इसके लिए आप गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर पर जाएं।
  • वहां से राजमार्ग यात्रा ऐप डाउनलोड करें।
  • ऐप में लॉग-इन करें और अपने फास्टैग की डिटेल भरें।
  • इसके बाद आपको एनुअल पास खरीदने का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • ऑप्शन पर टैप करने के बाद पेमेंट करें और फास्टैग के एनुअल पास को रिचार्ज करें।
  • इसके अलावा आप NHAI की वेबसाइट पर एनुअल पास वाले सेक्शन में जाकर भी इसे रिचार्ज कर सकते हैं।

फास्टैग के एनुअल पास के जरिए जब भी आप किसी टोल प्लाजा को पार करेंगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर अलर्ट मिलेगा, जिससे यह पता चलेगा कि आपने एनुअल पास के जरिए कितनी ट्रिप पूरी कर ली है और कितनी ट्रिप अभी बची हुई है। आप कहीं जाते हैं तो अप और डाउन को दो ट्रिप माना जाएगा, क्योंकि इसमें आप टोल प्लाजा को दो बार क्रॉस करते हैं।

यह भी पढ़ें –

9000 रुपये में मिल रहा Motorola का 3 कैमरे वाला 5G फोन, फ्लिपकार्ट सेल ने कराई यूजर्स की मौज





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *