
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
यूपी विधानसभा में 24 घंटे का नॉन स्टॉप सेशन जारी है। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सदन में चर्चा का जवाब दे रहे हैं। सीएम योगी विकसित यूपी-2047 के विजन डॉक्यूमेंट पर बोलेंगे, जिसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी जाएगी। इससे पहले चर्चा के दौरान योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद की विरोधियों पर की गई टिप्पणी से जोरदार हंगामा हो गया। विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के दौरान संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी के टोका टोकी के बीच में बयान दिया। नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने बयान का विरोध किया जिसके बाद हंगामा इतना बढ़ा कि समाजवादी पार्टी के विधायक वेल में आ गए और स्पीकर को माइक बंद करवाना पड़ गया।
