
ग्राहक को मारते हुए तुर्किश आइसक्रीम वाला
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक तुर्किश आइसक्रीम विक्रेता एक शख्स पर इतना गुस्सा हो गया कि वह शख्स को बुरी तरह से मारने-पीटने लगा। जहां एक तरफ तुर्किश आइसक्रीम वाले अपने करतब से लोगों का मन बहलाते हैं तो वहीं यहां तुर्किश आइसक्रीम वाला एक ग्राहक पर इस कदर बिगड़ा कि उसे मारने लगा।
तुर्किश आइसक्रीम वाले से मजाक करना पड़ गया भारी
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तुर्किश आइसक्रीम के ठेले की चहल-पहल का माहौल है। तुर्किश आइसक्रीम विक्रेता अपनी फेमस ट्रिक्स के साथ ग्राहकों को लुभा रहा था। हाथ में लंबा डंडा, चेहरे पर मुस्कान और ग्राहकों के साथ हल्की-फुल्की छेड़खानी, यह सब उसका रोज का काम था। तभी एक युवक आइसक्रीम लेने के लिए काउंटर पर पहुंचता है। दुकानदार अपने अंदाज में कोन को घुमाकर, उछालकर और छुपाकर मजाक करता है। ग्राहक पहले तो इस मस्ती में शामिल होता है, लेकिन फिर वह कुछ ऐसा करता है, जिसने दुकानदार का पारा सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। दरअसल, युवक ने अपनी जेब से एक पेलेट गन निकाली और दुकानदार पर रंगों से भरी गोली दाग दी। रंग हवा में उड़े और गोली की चोट ने दुकानदार को गुस्से से लाल कर दिया।
गुस्से में आइसक्रीम वाले ने दिखाया ‘फिल्मी’ अंदाज
जिसके बाद आइसक्रीम विक्रेता ने तुरंत अपना आपा खो दिया। उसने अपने हाथ में मौजूद डंडे को हथियार की तरह इस्तेमाल किया और काउंटर से बाहर निकलकर युवक का पीछा शुरू कर दिया। वीडियो में साफ दिखता है कि दुकानदार पहले एक लात जमाता है और फिर डंडे जमाने लगता है। युवक भागने की कोशिश करता है, लेकिन गुस्से में भरे दुकानदार के सामने उसकी एक न चली। यह पूरा नजारा 15 सेकंड का है, लेकिन ये सोशल मीडिया पर अब आग की तरह फैल रहा है।
‘मजाक की भी एक हद होती है’
इस वीडियो को सोशल साइट एक्स पर @InternetReels नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो को अब तक 36 लाख से ज्यादा व्यूज और 9500 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में लोगों ने दुकानदार के गुस्से को जायज ठहराया। एक यूजर ने लिखा, “यह गुस्सा नहीं, बल्कि बिल्कुल उचित प्रतिक्रिया थी।” वहीं, दूसरे ने मजाक में कहा, “यह अब तक की सबसे काबिल-ए-तारीफ पिटाई है।” कई यूजर्स ने इस घटना को एक सबक के रूप में देखा कि मजाक की भी एक हद होती है।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान के GenZ भी कमाल के हैं, आजादी दिवस के मौके पर लड़की ने गाया सैयारा मूवी का गाना
पहली प्राइवेट नौकरी पर सरकार देगी 15000 रुपये, जानें किसे और कैसे मिलेगा ये पैसा