
तिरंगे को सैल्यूट करते हुए बच्चे और रोहित शर्मा
पूरा देश आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। आज के ही दिन 15 अगस्त 1947 को भारतवासियों ने गुलामी की जंजीरों को काटा था। आजादी के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को और सशक्त करने का रोडमैप जनता के सामने रखा। दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर क्रिकेटर्स ने अपना रिएक्शन दिया है।
सचिन तेंदुलकर ने दी बधाई
सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जय हिन्द।
सहवाग ने लिखी कविता
वीरेंद्र सहवाग अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एक्स पर कविता लिखकर आजादी के पावन अवसर की बधाई दी है। उन्होंने लिखा है कि कुछ नशा तिरंगे की आन का है। कुछ नशा मातृभूमि की शान का है। हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा। नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
मयंक अग्रवाल ने लिखा है कि आजादी सिर्फ जश्न मनाने वाली चीज नहीं है। यह एक ऐसी चीज है जिसे हम हर दिन आगे बढ़ाते हैं। इस स्वतंत्रता दिवस पर, आइए भविष्य को आकार देने में अपनी भूमिका को अपनाकर अतीत के साहस का सम्मान करें। सोच-समझकर, एक-एक छोटा कदम।
रोहित शर्मा ने शेयर की फोटो
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था। तब उन्होंने तिरंगा झंडा लेकर मैदान में गाड़ा था। अब उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा लिए हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की है।
हार्दिक पांड्या ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा झंडा लिए हुए अपनी तस्वीर पोस्ट की है।
बलिदानों की वजह से मिला आजादी का तोहफा: लक्ष्मण
वीवीएस लक्ष्मण ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लिखा है कि उन अनगिनत बलिदानों को याद करें जिनके कारण हमें आजादी का तोहफा मिला। हम हर दिन एक उज्जवल और मजबूत भारत के निर्माण के लिए प्रयास करें जिस पर हमारी आने वाली पीढ़ियां गर्व करें।
इरफान पठान ने दीं शुभकामनाएं
पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने लिखा है कि सभी भारतीयों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारी आजादी कड़ी मेहनत से मिली है, हमारा कर्तव्य है कि हम इसे जीवित रखें। भावना से, कर्म से और एकता से। जय हिंद।
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने लिखा है कि सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा। हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसितां हमारा।
भारत का बेटा होने पर गर्व: धवन
शिखर धवन ने लिखा है कि आजादी के 79 साल। आजादी के 79 साल, अनगिनत कुर्बानियां और एक अखंड धड़कन। मेरा भारत, मेरी शान। इस धरती का बेटा होने पर गर्व है। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! भारत माता की जय।
यह भी पढ़ें:
15 अगस्त को टीम इंडिया ने इस टीम को दी थी करारी मात, विराट कोहली ने खेली धमाकेदार पारी
एशिया कप की टीम इंडिया को लेकर भयंकर कन्फ्यूजन, इन खिलाड़ियों को लेकर माथापच्ची
