
पुलिस वर्दी में ठग बजरंग लाल जाट
इंदौर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के घर गुरुवार रात नकली टीआई पहुंच गया। नकली टीआई खाकी वर्दी पहने था और अपने आप को राजा का दोस्त बता रहा था। वह मृतक राजा के पिता से पूछताछ करता रहा। इस बीच मां ने मोबाइल पर अपने बेटों को इस बारे में सूचना दी। जब वे घर पहुंचे तो शख्स खुद को राजा का मित्र बताने लगा। जब उससे पहचान पत्र और अन्य दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो वह घबरा गया। इसके बाद देर रात राजेंद्र नगर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नकली टीआई को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
राजा रघुवंशी शिलांग अपनी पत्नी के साथ हनीमून मनाने गया था। इसी दौरान किराए के शूटरों ने उसकी हत्या कर दी थी। इसके बाद राजा की पत्नी सोनम लापता हो गई थी। बाद में पुलिस ने तीनों शूटर को पकड़ा तो सोनम ने खुद सरेंडर कर दिया। इसके बाद उसका प्रेमी राज कुशवाहा भी पकड़ा गया।
राजा के भाई ने पकड़ा झूठ
राजा की मां ने जब उसके भाइयों को टीआई के बारे में बताया तो विपिन रघुवंशी घर आ गए। ठग ने उनसे कहा कि वह राजा का दोस्त है। राजा से उसकी मुलाकात 2021 में हुई थी। इस दौरान उसकी पोस्टिंग उज्जैन में थी। हालांकि, 2021 में कोविड महामारी के चलते राजा घर से बाहर नहीं निकलता था। ऐसे में विपिन को शक हुआ और उन्होंने टीआई से उसका आईडी कार्ड मांगा। इससे नकली टीआई घबरा गया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस का बयान
राजेंद्र नगर थाना पुलिस के मुताबिक बजरंग लाल जाट ने बताया कि वह राजस्थान के रतनगढ़ का रहने वाला है। आरोपी से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह झूठ बोल रहा था। सोशल मीडिया पर राजा की हत्या की खबर देखकर परिवार को ठगने के इरादे से आया था। पूछताछ में ये भी सामने आया है कि आरोपी बजरंग लाल पहले भी नकली पुलिस बनकर कई वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस अब आरोपी से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है।
(इंदौर से भरत पाटिल की रिपोर्ट)
यह भी पढे़ें-
भोपाल में फैक्ट्री से क्लोरीन गैस रिसाव, आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल