कंधे पर तोप लिए फौलादी अंदाज में लौट रहे मेजर कुलदीप सिंह, साथ में नई बटालियन, सामने आई ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज डेट


Sunny deol- India TV Hindi
Image Source : @IAMSUNNYDEOL/INSTAGRAM
सनी देओल।

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न के मौके पर देशभक्ति की भावना को और ऊंचाई देते हुए, बहुप्रतीक्षित एक्शन वॉर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का पहला पोस्टर शुक्रवार को लॉन्च कर दिया गया। इस दमदार पोस्टर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया, खासकर जब खुद सनी देओल ने इसे अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया और फिल्म की नई रिलीज डेट की भी पुष्टि कर दी। इस पोस्ट को देखने के फैंस उत्साहित हो गए हैं और मेजर कुलदीप सिंह की वापसी को लेकर अपने रिएक्शन साझा कर रहे हैं।

पोस्टर में दिखा सनी देओल का फौलादी अंदाज

पोस्टर में सनी देओल सैनिक की वर्दी में एक भारी भरकम बजूका यानी तोप थामे नजर आ रहे हैं। चेहरा गुस्से से तमतमाया हुआ, आंखों में जुनून और जुबां पर देशभक्ति की चीख, यह सब मिलकर ‘बॉर्डर’ की पुरानी यादों को ताजा कर देता है। पृष्ठभूमि में गोलीबारी और धुएं का माहौल है, जबकि भारतीय सैनिक हाथों में तिरंगा थामे खड़े हैं। इस विजुअल को देखकर साफ लगता है कि इसकी प्रेरणा 1999 के कारगिल युद्ध की ऐतिहासिक तस्वीरों से ली गई है।

यहां देखें सनी देओल का पोस्ट

बदली बॉर्डर की रिलीज डेट

पहले फिल्म को 23 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इसे एक दिन पहले, यानी 22 जनवरी 2026 को थिएटर्स में लाया जाएगा। गणतंत्र दिवस वीकेंड को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने यह फैसला लिया है। सनी देओल ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘हिंदुस्तान के लिए लड़ेंगे… फिर एक बार! बॉर्डर 2 22 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में।’ पोस्ट के साथ जो बैकग्राउंड म्यूजिक जोड़ा गया है, वो देशभक्ति के रंग को और भी गहराई से महसूस कराता है।

फैंस हुए भावुक और उत्साहित

पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई। एक फैन ने लिखा, ‘रोंगटे खड़े हो गए! ये फिल्म महाकाव्य होने वाली है!’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘सनी देओल अपने बेस्ट फॉर्म में हैं। पोस्टर जबरदस्त है। ब्लॉकबस्टर लगेगी!’ फैंस अब फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के लुक का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

‘बॉर्डर 2’ की स्टारकास्ट और डायरेक्शन

फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं और इसका निर्माण भूषण कुमार और ओरिजिनल ‘बॉर्डर’ के निर्देशक जेपी दत्ता द्वारा किया गया है। फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मेधा राणा, मोना सिंह और सोनम बाजवा नजर आएंगे। साल 1997 में आई जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ आज भी हर भारतीय के दिल में बसी हुई है। 1971 की लोंगेवाला की लड़ाई पर आधारित इस फिल्म में सनी देओल, जैकी श्रॉफ, सुनील शेट्टी, तब्बू, राखी और पूजा भट्ट जैसे कलाकारों ने जानदार अभिनय किया था। उस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ₹66 करोड़ की कमाई कर तहलका मचा दिया था और देशभक्ति की फिल्मों के लिए बेंचमार्क बन गई थी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *