कांग्रेस युवा विंग पर मंत्री विश्वास सारंग ने साधा निशाना, ‘इंडिपेंडेंस डे पाकिस्तान’ हैशटैग शेयर करने का आरोप


Vishwas sarang- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
कैलाश सारंग द्वारा शेयर किया गया स्क्रीनग्रैब (बाएं), मंत्री विश्वास सारंग (दाएं)

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर पाकिस्तान परस्ती के आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग शेयर की है, जिसमें मध्य प्रदेश कांग्रेस के युवा विंग का अकाउंट नजर आ रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में तिरंगा फहराने का वीडियो इस हैंडल से शेयर किया गया है। इसके साथ ही इंडिपेंडेंस डे पाकिस्तान हैशटैग इस्तेमाल किया गया है। 

मध्यप्रदेश कांग्रेस की युवा विंग के फेसबुक अकाउंट में हैशटैग ‘इंडिपेंडेंस डे पाकिस्तान’ पोस्ट करने पर मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान परस्ती कांग्रेस के डीएनए में है। भारत के स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस की युवा विंग पाकिस्तान को शुभकामनाएं देती है। इससे कांग्रेस की मानसिकता और पाकिस्तान के प्रति उसका प्रेम उजागर हुआ है। 

राहुल गांधी पर साधा निशाना

विश्वास सारंग ने मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस हैंडल से इंडिपेंडेंस डे पाकिस्तान का हैशटैग लगाने का दावा करते हुए कहा “राहुल गांधी और कांग्रेस हर समय पाकिस्तान परस्ती की बातें करते हैं। राहुल गांधी चीन और पाकिस्तान की भाषा बोलकर अपनी राजनीति चमका रहे हैं। यही मानसिकता मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के हैशटैग से प्रकट हुई है। जब पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है, तब युवक कांग्रेस पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस का हैशटैग डाल रही है। कांग्रेस केवल और केवल पाकिस्तान परस्ती की बात करती है। कांग्रेस की सोच और बोलचाल में हमेशा पाकिस्तान का ही पक्ष झलकता है।”

क्या है हकीकत?

विश्वास सारंग ने अपने दावे के समर्थन में पोस्ट का वीडियो और फोटो शेयर किया है। हालांकि, कांग्रेस के यूथ विंग के सोशल मीडिया हैंडल पर ऐसा कोई पोस्ट नहीं है। संभावना है कि गलती का एहसास होने के बाद पोस्ट डिलीट की गई हो। मध्य प्रदेश कांग्रेस के यूथ विंग ने अपने एक्स अकाउंट की प्रोफाइल फोटो भी हाल ही में अपडेट की है। इससे पोस्ट का सत्यापन नहीं किया जा सका। हालांकि, विश्वास सारंग ने अपने एक्स पोस्ट में पूरे मामले के फोटो वीडियो शेयर किए हैं।

यह भी पढ़ें-

इंदौर: टीआई बनकर राजा रघुवंशी के घर पहुंच गया ठग बजरंग लाल, भाई विपिन ने खोली पोल, अब पुलिस कर रही पूछताछ

‘ये देश है वीर-जवानों का…,’ गाकर देशभक्ति के रंग में रंगे सीएम डॉ. मोहन, बोले- आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रहीं लहरें

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *