
किश्तवाड़ में बादल फटने से तबाही
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के चिशोती गांव में बादल फटने के बाद आई बाढ़ में भारी तबाही हुई है। राहत और बचाव कार्य शुक्रवार को भी जारी है। हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को दी। श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह में बोलते हुए अब्दुल्ला ने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
पीएम मोदी ने सीएम अब्दुल्ला और एलजी से की बात
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को फोन कर हालात की ताजा जानकारी ली। प्रधानमंत्री मोदी ने किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई त्रासदी पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात की। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और हर संभव सहायता की पेशकश की।
उधर, उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर ट्वीट कर कहा कि “मुझे अभी-अभी प्रधानमंत्री मोदी का फ़ोन आया। मैंने उन्हें किश्तवाड़ की स्थिति और प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे कदमों के बारे में जानकारी दी। मेरी सरकार और बादल फटने से प्रभावित लोगों के समर्थन और केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की गई सभी सहायता के लिए आभारी है।
पीड़ितों की हर संभव मदद करेगी सरकार
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वह इस अवसर पर उन लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं जिन्होंने इस दुखद घटना में अपने प्रियजन को खो दिया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’ उन्होंने प्रभावित लोगों को आश्वासन दिया कि सरकार की ओर से मदद में कोई कमी नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने साथ ही कहा कि आगामी दिनों में ‘‘हमें यह पता लगाना होगा कि ऐसा क्यों हुआ। क्या प्रशासन की ओर से कोई चूक हुई, क्योंकि हमारे पास भारी बारिश और अचानक बाढ़ की संभावना के बारे में पहले से ही मौसम का अनुमान था। उन्होंने कहा, ‘‘क्या हम इन अनमोल जिंदगियों को बचाने के लिए सरकार एवं प्रशासन की ओर से और कदम उठा सकते थे? हमें इस मामले में खुद को जवाबदेह बनाना होगा।
(पीटीआई और एएनआई इनपुट के साथ)