
चैंपियंस ट्रॉफी विजेता टीम इंडिया
Champions Trophy Unseen video: टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीते हुए करीब पांच महीने का वक्त गुजर गया है। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर इस आईसीसी ट्रॉफी पर कब्जा किया था। लेकिन अब जाकर फाइनल में मिली जीत का अनसीनी वीडियो सामने आया है, जो अभी तक छिपाकर रखा गया था। इसी वीडियो में रोहित शर्मा ने अपने रिटायरमेंट को लेकर भी कुछ कहा था। अब ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को दी थी चार विकेट से मात
मार्च में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला गया था। ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ था। टीम इंडिया ने छह गेंद शेष रहते चार विकेट से मुकाबला अपने नाम किया था। जब 49वें ओवर की आखिरी बॉल पर रवींद्र जडेजा ने चौका लगाकर टीम इंडिया को विजेता बनाया तो उस वक्त ड्रेसिंग रूम में क्या चल रहा था, इसका वीडियो अब जाकर ऋषभ पंत ने शेयर किया है। हालांकि ऋषभ पंत इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं थे। लेकिन पंत ने इस वीडियो को 15 अगस्त यानी आजादी के महापर्व पर रिलीज किया है, जो लगातार सुखियों में बना हुआ है।
अपने रिटायरमेंट पर भी बोले थे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने तब तक टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था, लेकिन वे टेस्ट और वनडे खेल रहे थे। इसी वीडियो के बिल्कुल आखिर में अगर आप जाएंगे तो रोहित से उनके साथी खिलाड़ी मजे ले रहे होते हैं। रोहित एक स्टंप लिए हुए थे, तो लगा कि क्या रोहित शर्मा अब वनडे से भी रिटायर हो जाएंगे। रोहित शर्मा ने तब दो टूक कह दिया था कि हर बार जीतता रहूंगा तो रिटायर होता रहूंगा क्या। दरसअल रोहित शर्मा और विराट कोहली ने साल 2024 में उसी रात इस फॉर्मेट को अलविदा कहा दिया था, जब टी20 वर्ल्ड कप जीता था। इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भी इस तरह की अटकलें लगाई जा रही थी।
अब केवल वनडे खेल रहे हैं रोहित और कोहली
इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। अब ये दोनों ही खिलाड़ी केवल वनडे खेल रहे हैं। अभी टीम इंडिया कोई वनडे मुकाबला तो नहीं खेलेगी, लेकिन नवंबर में वनडे सीरीज है, तब रोहित शर्मा और कोहली खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि इस वक्त भी तरह तरह की अफवाहें उड़ रही हैं कि रोहित और कोहली वनडे भी छोड़ देंगे, लेकिन नहीं लगता कि इस तरह की बातों में कहीं कोई भी सत्यता है। बाकी रोहित और कोहली के मन में क्या है, ये बात तो वही जानें।