
स्वतंत्रता दिवस 2025 की शुभकामनाएँ
हर साल की तरह इस साल भी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस देश में खूब धूमधाम से मनाया जा रहा है। 15 अगस्त के दिन ही हमारे देश को अंग्रेजी हुकूमत से आज़ादी मिली थी। इसलिए आज का दिन हर मायने में हर भारतीय के लिए बेहद ख़ास होता है। इस खास मौके पर एक दूसरे को विश करना बिल्कुल नहीं भूलते हैं। दरअसल, स्वतंत्रता दिवस संदेश सिर्फ़ शुभकामनाएँ देने का एक तरीका नहीं है, बल्कि इससे कहीं बढ़कर है।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देने से लोगों में गर्व और ज़िम्मेदारी की भावनाएँ जागृत होती हैं। यह हमें इस बात की याद दिलाता है कि हमें आज़ादी कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है, और अब इसे उसी तरह बनाए रखना हमारा कर्तव्य है। यहां हम आपको स्वतंत्रता दिवस के लिए कुछ ऐसे मैसेज बताने वाले हैं, जिन्हें पढ़कर देश की युवा पीढ़ी देशभक्ति से लबरेज हो जाएगी।
वो लहू ही क्या, जो देश के काम न आए,
वो जवानी ही क्या, जो मातृभूमि पर कुर्बान न हो जाए,
तिरंगे की शान में सिर झुक जाए हमारा,
ऐ वतन, तेरी मिट्टी से प्यारा कुछ और न पाए
आजादी किताबों में लिखी कहानी नहीं,
ये है बलिदानों से मिली जवानी,
हमने खोया है अनगिनत लालों को,
तभी आज हम मुस्कुरा रहे हैं बेफिक्र जवानी।
मेरे वतन की मिट्टी, तेरी खुशबू में जान है,
तेरे आंगन की हर घास भी मुझ पर कुर्बान है,
तेरे लिए जीना, तेरे लिए मरना है मेरा इरादा,
तू ही मेरी पूजा, तू ही मेरा ईमान है।
जिन्होंने देश के लिए सिर झुका दिया,
हंसते-हंसते अपना लहू बहा दिया,
उनकी कुर्बानियों को हम भूल न पाएंगे,
जब तक दिल में तिरंगा लहरा रहा है।
तिरंगे की लाली में शहीदों का खून है,
इसकी हर लकीर में वीरता का जूनून है,
जब तक धड़कन चलती है, वादा ये निभाएंगे,
तिरंगे की शान को कभी झुकने न देंगे।
ए मेरे वतन, तेरे लिए हम जी रहे हैं,
तेरे लिए ही अपने अरमान सी रहे हैं,
तेरे कदमों में अपना सब कुछ लुटा देंगे,
तेरे लिए सांसें, तेरे लिए ही मर रहे हैं।
हिंदुस्तान की मिट्टी में वो रंग है,
जिसमें हर मज़हब का संगम है,
ये देश सिर्फ नक्शे पर नहीं,
ये हमारे दिल की सबसे गहरी धड़कन है।
दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं