
Image Source : @zarakhan/Instagram
अगर आप 80 और 90 के दशक के बॉलीवुड सिनेमा के दीवाने रहे हैं तो सलमा आगा का नाम जरूर सुना होगा और अगर नाम नहीं भी सुना तो उनका मशहूर गाना ‘दिल के अरमां आंसुओं में बह गए’ तो जरूर आपके जेहन में कहीं न कहीं बसा होगा। 1982 में बीआर चोपड़ा की फिल्म ‘निकाह’ से हिंदी सिनेमा में एंट्री करने वाली इस पाकिस्तानी मूल की खूबसूरत अदाकारा ने न सिर्फ अपनी गायिकी बल्कि अभिनय से भी भारतीय दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी।

Image Source : @zarakhan/Instagram
सलमा आगा की आवाज में एक जादू था, एक खनक थी जो सीधे दिल को छू जाती थी। ‘निकाह’ में उन्होंने ना सिर्फ अभिनय किया, बल्कि फिल्म के लिए कई यादगार गीत भी गाए, जिनमें ‘दिल के अरमां’ और ‘फज़ा भी है जवां जवां’ जैसे नगमें आज भी संगीतप्रेमियों के प्लेलिस्ट में जगह बनाए हुए हैं। वैसे सलमा अब कहां, क्या करती हैं और उनके परिवार में कौन-कौन है, ये आपको बताते हैं। एक्ट्रेस की बेटी भी उनकी तरह ही बला की खूबसूरत हैं।

Image Source : @zarakhan/Instagram
अब जब सलमा आगा खुद फिल्मों से दूर हो चुकी हैं, उनकी बेटी जहरा एस खान ने इस विरासत को अपने अंदाज में आगे बढ़ाया है। जहरा को बॉलीवुड में जारा खान के नाम से जाना जाता है। वह सलमा आगा और उनके दूसरे पति रहमत खान की बेटी हैं। रहमत खान एक पूर्व क्रिकेटर रह चुके हैं और पाकिस्तान के मशहूर गायक नुसरत फतेह अली खान के करीबी माने जाते हैं। जहरा का बचपन लंदन में बीता और वहीं पर उन्होंने पढ़ाई-लिखाई की। लेकिन संगीत और अभिनय उनके खून में था, जिसे उन्होंने करियर के रूप में अपनाया।

Image Source : @zarakhan/Instagram
जहरा खान ने बॉलीवुड में अपने सफर की शुरुआत साल 2013 में अर्जुन कपूर स्टारर फिल्म ‘औरंगजेब’ से की थी। इस फिल्म में उन्होंने एक छोटी लेकिन यादगार भूमिका निभाई थी। यही नहीं, जहरा ने इसी फिल्म से गायन की दुनिया में भी कदम रखा और फिल्म का गाना ‘बरबादियां’ गाया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। उनके सिंगिंग डेब्यू को देखकर लोगों को एक बार फिर सलमा आगा की याद आ गई।

Image Source : @zarakhan/Instagram
इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में गाने गाए जिनमें शामिल हैं। ‘शुभ मंगल ज़्यादा सावधान’ में ‘क्या करते थे साजना’, ‘बेल बॉटम’ में ‘सखियां’, ‘कोई जाने ना’ में ‘हर फन मौला’, गुरु रंधावा के साथ ‘डांस मेरी रानी’ में जहरा ने अपनी आवाज दी। इन गानों में उनकी आवाज की विविधता और गायकी की पकड़ साफ नजर आती है। चाहे रोमांटिक ट्रैक हो या पार्टी एंथम, जहरा हर जॉनर में अपनी आवाज का जादू बिखेर रही हैं।

Image Source : @zarakhan/Instagram
जहां जहरा का संगीत करियर चमक रहा है, वहीं वह अभिनय से भी पूरी तरह दूर नहीं हुई हैं। वह ‘देसी कट्टे’ जैसी फिल्म में नजर आ चुकी हैं और आगे भी उनके एक्टिंग प्रोजेक्ट्स की चर्चा है। वे मानती हैं कि गायन और अभिनय दोनों ही उनके व्यक्तित्व का हिस्सा हैं और वह इन दोनों को समान रूप से निभाना चाहती हैं। वो कई स्टेज शोज भी करती हैं, जिसमें डांस के साथ म्यूजिक परफॉर्मेंस काफी खास होती है।

Image Source : @zarakhan/Instagram
जहरा खान सोशल मीडिया पर भी एक जाना-पहचाना नाम हैं। उनके इंस्टाग्राम पर करीब 7 मिलियन फॉलोअर्स हैं और वह अक्सर अपनी म्यूज़िक, शूट्स, वर्कआउट और पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। उनकी खूबसूरती को लेकर फैंस अक्सर उन्हें सलमा आगा की कार्बन कॉपी कहते हैं। उनमें अपनी मां की झलक साफ दिखती है, वही नैन-नक्श, वही मुस्कान और वही दिल को छू लेने वाली सादगी। उनके फॉलोअर्स में आर. माधवन, वरुण धवन और निमरत कौर जैसे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज भी शामिल हैं, जो इस बात का संकेत हैं कि इंडस्ट्री में भी उनका नाम तेजी से बढ़ रहा है।