
स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया टीम के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने इस साल की शुरुआत में हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के साथ वनडे फॉर्मेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। वहीं स्मिथ अभी टेस्ट और टी20 में खेलना जारी रखे हुए हैं। हालांकि स्टीव स्मिथ के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की टी20 टीम में जगह बना पाना अभी काफी मुश्किल काम दिख रहा है। इसी बीच स्मिथ का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने लॉस एंजिल्स में होने वाले साल 2028 के ओलंपिक गेम्स में खेलने की अपनी इच्छा को जाहिर किया है।
मेरे लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बना पाना थोड़ा मुश्किल काम
स्टीव स्मिथ ने साल 2028 के ओलंपिक गेम्स को लेकर स्काई स्पोर्ट्स को दिए अपने बयान में कहा कि 2028 में ओलंपिक गेम्स की टीम में शामिल होना मेरा एक टारगेट है। मुझे लगता है कि अभी ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसलिए उसमें जगह बना पाना मेरे लिए अभी काफी मुश्किल है, लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता रहूंगा और फिर देखते हैं कि आगे क्या होता है। बता दें कि जब साल 2028 में ओलंपिक गेम्स खेले जाएंगे तो उस समय तक स्टीव स्मिथ की उम्र 39 साल हो जाएगी।
128 साल के बाद ओलंपिक गेम्स में हुई है क्रिकेट की वापसी
ओलंपिक गेम्स में साल 1900 में आखिरी बार क्रिकेट के इवेंट का आयोजन हुआ था, जिसके बाद अब 128 साल के लंबे इंतजार के बाद इसे फिर से शामिल किए जाने का फैसला लिया गया है। लॉस एंजिल्स ओलंपिक गेम्स में टी20 फॉर्मेट में क्रिकेट के मैच खेले जाएंगे। वहीं इसको लेकर स्टीव स्मिथ ने अपने बयान में आगे कहा कि मैंने बचपन से ही बहुत सारे ओलंपिक देखे हैं और ऑस्ट्रेलियाई एथलीटों को खेलते हुए देखना मुझे बहुत अच्छा लगता था। जब मैंने सुना कि क्रिकेट भी इसका हिस्सा बनने जा रहा है, तो मुझे लगा कि इसमें शामिल होना वाकई बहुत अच्छा होगा।
ये भी पढ़ें
एएफसी चैंपियंस लीग टू के ड्रॉ का हुआ ऐलान, भारत में खेलने आ सकते हैं क्रिस्टियानो रोनाल्डो
चैंपियंस ट्रॉफी का अनसीन वीडियो अब आया सामने, रिटायरमेंट पर रोहित शर्मा ने बोली थी ये बात