
कुली Vs वॉर 2 लाइव अपडेट
Coolie Vs War 2 Day 2 LIVE Updates: रजनीकांत की ‘कुली’ और ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज हुई। स्वतंत्रता दिवस से ठीक एक दिन पहले रिलीज हुई इन दोनों फिल्मों ने लंबे वीकेंड का पूरा फायदा उठाया है। धांसू कमाई के साथ दोनों ही फिल्मों ने रिकॉर्ड बनाए। गुरुवार को हुई रिलीज से दोनों ही फिल्मों को तीन दिन का वीकेंड मिल गया है, जिसका सीधा फायदा देखने को मिल रहा है। तीन दिनों की एडवांस बुकिंग पर नजर डालें तो वो कमाल की है और ज्यादातर शोज भरे हुए हैं। पहले दिन के कमाई के आंकड़े भी जोरदार रही और इसके साथ ही दूसरे दिन की शुरुआत हो गई है। आज का दिन दोनों ही फिल्मों के लिए कैसा रहने वाला है, यहां देखें पल-पल की रिपोर्ट।