KBC 17: कौन हैं प्रेरणा देवस्थली? अमिताभ बच्चन के ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में आएंगी नजर


kaun banega crorepati 17- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SONYTVOFFICIAL
केबीसी में दिखेंगी महिला सैन्य अधिकारी।

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 का स्वतंत्रता दिवस स्पेशल एपिसोड 15 अगस्त, शुक्रवार रात को प्रसारित होने वाला है। यह एपिसोड दर्शकों को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में शुरू किए गए भारत के आतंकवाद विरोधी अभियान ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित होगा। महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस स्पेशल एपिसोड में भारतीय सशस्त्र बलों की तीन सम्मानित महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरेशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह (भारतीय वायु सेना) और कमांडर प्रेरणा देवस्थली (भारतीय नौसेना) साथ में नजर आने वाली हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर जब से केबीसी 17 का नया प्रोमो समाने आया है तब से वह यह जानना चाहते हैं कि भारतीय नौसेना की कमांडर प्रेरणा देवस्थली कौन हैं?

प्रेरणा देवस्थली कौन हैं?

नौसेना ने लेफ्टिनेंट कमांडर प्रेरणा देवस्थली को युद्धपोत की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी नियुक्त किया। कमांडर प्रेरणा देवस्थली भारतीय नौसेना में सेवारत अधिकारी हैं। उन्हें 2009 में इंडियन नेवी में कमीशंड किया गया था और 2020 में उन्हें परमानेंट कमीशन मिला। CNBCTV18 के अनुसार, देवस्थली का जन्म मुंबई में हुआ था और उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास्टर इन साइकोलॉजी में डिग्री हासिल की थी। उन्होंने युद्धपोत आईएनएस चेन्नई पर प्रथम लेफ्टिनेंट के रूप में भी काम किया है। इतना ही नहीं प्रेरणा को एक अन्य टोही विमान, पी8आई पर अपनी सेवा के बाद, समुद्री टोही विमान टुपोलेव टीयू-142 पर पहली महिला पर्यवेक्षक होने का खिताब मिला है। 2023 में देवस्थली ने भारतीय नौसेना के युद्धपोत की कमान संभालने वाली पहली महिला अधिकारी बनकर इतिहास रच दिया था। देवस्थली को भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े में वाटरजेट एफएसी आईएनएस त्रिंकट का कमांडिंग ऑफिसर चुना गया। इतना ही नहीं उन्हें पश्चिमी बेड़े के कमांडर रियर एडमिरल प्रवीण नायर से नियुक्ति पत्र मिला है।

प्रेरणा देवस्थली का परिवार

2009 में भारतीय नौसेना में शामिल हुईं प्रेरणा देवस्थली एक नौसैनिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनके भाई नौसेना में कार्यरत हैं। वहीं, प्रेरणा की शादी एक नौसेना अधिकारी से हुई है। प्रेरणा की 5 साल की एक बेटी हैं।

केबीसी 17 के अपकमिंग एपिसोड की अपडेट

15 अगस्त को ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ में 7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ एक सटीक जवाबी कार्रवाई के बारे में बताया जाएगा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मौजूद नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। अब इस बारे में खुलकर बात होने वाली है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *