ऐतिहासिक है आज का दिन, टूटेगा इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड, 12वीं बार लाल किले से क्या बोलेंगे PM मोदी?


pm modi- India TV Hindi
Image Source : PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

आज का दिन बेहद खास है। आज जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लाल किले की प्राचीर से अपना 12वां भाषण देंगे तो वो इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। लगातार 12वीं बार भाषण देने वाले पीएम मोदी देश के दूसरे प्रधानमंत्री होंगे और जहां तक सबसे ज्यादा बार लाल किले पर तिरंगा फहराने का रिकॉर्ड है तो उस मामले में पीएम मोदी जवाहरलाल नेहरू के 17 बार और इंदिरा गांधी के 16 बार के बाद तीसरे नंबर पर हैं।

इंदिरा गांधी ने कितनी बार लाल किले से दिया भाषण?

इंदिरा गांधी ने जनवरी 1966 से मार्च 1977 तक लगातार 11 बार लाल किले से तिरंगा फहराया। इसके अलावा, जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 तक के कार्यकाल को मिलाकर उन्होंने कुल 16 बार स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया। हाल में लगातार दो बार प्रधानमंत्री बनने के इंदिरा गांधी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के बाद, पीएम मोदी अपने 12वें स्वतंत्रता दिवस संबोधन के साथ, लाल किले की प्राचीर से दिए गए इंदिरा के लगातार 11 भाषणों को पीछे छोड़ते हुए, इस मामले में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद दूसरे स्थान पर होंगे।

15 अगस्त- लाल किले पर किस पीएम ने कितनी बार तिरंगा फहराया?

  • पंडित जवाहरलाल नेहरू- 17  बार 
  • इंदिरा गांधी- 16  बार 
  • मनमोहन सिंह- 10  बार 
  • अटल बिहारी वाजपेयी- 6 बार 
  • राजीव गांधी – 5 बार 
  • पी वी नरसिम्हा राव – 5 बार 
  • चौधरी चरण सिंह- 1 बार 
  • वीपी सिंह- 1 बार 
  • एच डी देवेगौड़ा- 1 बार 
  • आई के गुजराल- 1 बार 

आज क्यों खास है PM मोदी का भाषण?

  1. आज का पीएम मोदी लाल किले से होने वाला भाषण बेहद खास है वो इसलिए क्योंकि आज पीएम के भाषण को पूरी दुनिया सुनेगी। रावलपिंडी में पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिम मुनीर सुन रहे होंगे। पीएम शहबाज शरीफ इस्लामाबाद में टीवी ऑन कर चुके होंगे। वहीं, वॉशिंगटन डीसी में भी आज पीएम मोदी के भाषण के एक एक अंश को सुना जाएगा।
  2. 1971 के बाद ये पहला मौका है जब ऑपरेशन सिंदूर के तहत हमारी एयरफोर्स ने पाकिस्तान के अंदर ना केवल आतंकी ठिकानों को तबाह किया बल्कि पाकिस्तानी एयरफोर्स के अड्डों को भी इस लायक नहीं छोड़ा कि वहां से उड़ान भरी जा सके। इसके बाद जो हुआ वो पूरी दुनिया ने देखा। पीएम मोदी के भाषण में आज ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र ही नहीं होगा बल्कि लाल किले पर उसकी छाप भी दिखेगी।
  3. पीएम मोदी का आज का भाषण इसलिये भी खास रहने वाला है क्योंकि भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ विवाद चल रहा है। डोनाल्ड ट्रंप रोज घुड़कियां दे रहे हैं तो पीएम मोदी ने भी अपना संकल्प सुना दिया है। पीएम मोदी ने साफ कहा है देश के किसानों का हित सबसे ऊपर है। आज के भाषण में पीएम इस बात को और दृढ़ता से दोहरा सकते हैं।

PM मोदी ने किस साल-कितने मिनट तक दिया भाषण?

2014 में 65 मिनट का भाषण


2015 में 88 मिनट का भाषण

2016 में 96 मिनट का सबसे लम्बा भाषण

2017 में 56 मिनट का भाषण

2018 में 83 मिनट का भाषण

2019 में 92 मिनट का भाषण

2020 में 86 मिनट का भाषण

2021 में 88 मिनट का भाषण 

2022 में 83 मिनट का भाषण

2023 में 90 मिनट का भाषण 

2024 में 98 मिनट का भाषण 

तिरंगे में रंगा पूरा देश

आज दिल्ली में लाल किले पर तो मुख्य समारोह होगा ही इस मौके पर पूरा देश तिरंगे में रंगा दिख रहा है। दिल्ली से लेकर मुंबई तक, गुजरात से लेकर असम तक और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ तिरंगा ही दिख रहा है। लाल किले पर पीएम मोदी 12वीं बार तिरंगा फहराएंगे। इसी दौरान आसमान से इंडियन एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश भी होगी और साथ में एक चॉपर ऑपरेशन सिंदूर का परचम लेकर भी आएगा।

यह भी पढ़ें-

आजादी की पहली सुबह, जब दिल्ली के लाल किले पर नहीं, कहीं और लहराया गया था तिरंगा

‘किसी भी तरह के दुस्साहस का नतीजा दर्दनाक होगा’, पाकिस्तान की गीदड़ भभकी का भारत ने दिया करारा जवाब

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *