अमृता के बाद और करीना से पहले सैफ की जिंदगी में आई थी विदेशी बाला, ब्रेकअप के बाद सारा-इब्राहिम पर कही थी ये बात


Saif Ali Khan- India TV Hindi
Image Source : YOUTUBE/WILDFILMSINDIA
रोजा कैटलानो के साथ सैफ अली खान।

सैफ अली खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर शुरुआत से ही चर्चा में रहे हैं। पहले उम्र में खुद से 62 साल बड़ी अमृता सिंह से शादी और उनसे तलाक के  बाद 11 साल छोटी करीना कपूर से शादी को लेकर वह काफी सुर्खियों में रहे। लेकिन, क्या आप उस विदेशी हसीना के बारे में जानते हैं, सैफ की जिंदगी में जिसकी एंट्री अमृता के बाद और करीना से पहले हुई थी। जी हां, करीना कपूर से पहले भी सैफ अली खान की जिंदगी में एक हसीना आई थी, ये वो समय था जब सैफ, अमृता से अलग होने के दर्द से गुजर रहे थे। दोनों को पब्लिकली भी साथ देखा जाता था, लेकिन बाद में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए। हम बात कर रहे हैं सैफ अली खान की इटैलियन गर्लफ्रेंड रोजा कैटलानो की।

रोजा कैटलानो और सैफ अली खान

अमृता सिंह से तलाक के कुछ साल बाद सैफ अली खान की जिंदगी में इटैलियन मॉडल रोजा ने एंट्री ली, जिनके साथ वह  अक्सर नजर आने लगे। लेकिन, 2 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों अलग हो गए। रोजा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सैफ ने अमृता के साथ अपनी शादी और बच्चों सारा और इब्राहिम का सच उनसे छुपाकर रखा था। भारत आने पर उन्हें सैफ की शादी, तलाक और बच्चों की बात पता चली थी। सैफ से मुलाकात का किस्सा सुनाते हुए उन्होंने बताया था कि दोनों की मुलाकात केन्या में हुई थी और तब उन्हें सैफ के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी।

कौन हैं रोजा कैटलानो?

रोजा कैटलानो की बात करें तो वह एक स्विस मॉडल हैं, जिनका जन्म इटली में हुआ था। रोजा ने ‘शौर्य’ फिल्म में एक आइटम नंबर भी किया था, जो काफी चर्चा में रहा। रोजा एकाएक तब सुर्खियों में आ गईं जब सैफ अली खान के साथ उनके डेटिंग के चर्चे शुरू हुए। हालांकि, कुछ सालों तक इंडस्ट्री में एक्टिव रहने के बाद रोजा ने बॉलीवुड से दूरी बना ली और लंबे समय से किसी हिंदी फिल्म में नजर नहीं आई हैं।

जब सैफ-करीना का फोटोशूट देख नाराज हो गईं रोजा

सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत के दौरान डब्बू रतनानी ने सैफ अली खान, रोजा और करीना से जुड़ा एक किस्सा साझा किया था। उन्होंने बताया कि कैसे सैफ और करीना का एक फोटोशूट देखकर रोजा नाराज हो गई थीं। इस बारे में बात करते हुए डब्बू रतनानी ने कहा था- ‘सैफ और करीना में बहुत अच्छी केमेस्ट्री थी। एक मैगजीन कवर के लिए दोनों ने एक फोटोशूट कराया था और दोनों का ये फोटोशूट देखकर सैफ की गर्लफ्रेंड बहुत गुस्सा हो गई थीं। वो शूट के दौरान मौजूद थीं और कह रही थीं कि ये शूट क्यों हो रहा है, जबकि दोनों साथ में किसी फिल्म में काम भी नहीं कर रहे हैं।’

दोनों किसी और को कर रहे थे डेट

डब्बू रतनानी ने बातचीत के दौरान बताया था कि उस समय सैफ अली खान और करीना कपूर दोनों ही किसी और को डेट कर रहे थे। दोनों ने कभी नहीं सोचा था कि दोनों आगे चलकर शादी करेंगे। जब सैफ और करीना डेट करने लगे तो डब्बू रतनानी ने उस फोटोशूट को फ्रेम करवाकर उन्हें गिफ्ट किया था। बता दें, सैफ और करीना ने करीब 5 साल डेट एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी की थी।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *