
राज कुंद्रा
वित्तीय धोखाधड़ी के आरोपों के कारण पहले से ही सुर्खियों में रहे शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा हाल ही में वृंदावन की अपनी यात्रा के दौरान वायरल हुए एक वीडियो के बाद फिर से सुर्खियों में आ गए। क्लिप में आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज ने बताया कि उनकी दोनों किडनियां खराब हो गई थीं और वे 10 साल से इस बीमारी से जूझ रहे थे। इससे प्रभावित होकर राज कुंद्रा ने अपनी किडनी दान करने की पेशकश की, जिससे शिल्पा हैरान रह गईं। महाराज ने इस पेशकश की सराहना तो की, लेकिन उन्होंने इसे अस्वीकार कर दिया। जब इसका वीडियो वायरल हुआ तो राज कुंद्रा को कुछ ट्रोल करने लगे। लोगों ने सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लगा दी। अब राज कुंद्रा ने भी इसका जवाब दिया है।
पीआर स्टंट बताकर उड़ाया था मजाक
राज कुंद्रा की प्रतिक्रिया आलोचना का जवाब देते हुए, राज कुंद्रा ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर लिखा, ‘हम कितनी अजीब दुनिया में रहते हैं, जब कोई किसी दूसरे की जान बचाने के लिए अपना एक हिस्सा देने का फैसला करता है, तो इसे पीआर स्टंट बताकर मजाक उड़ाया जाता है। अगर करुणा एक स्टंट है, तो दुनिया इसे और देखे। अगर मानवता एक रणनीति है, तो ज्यादा लोग इसे अपनाएं। मेरा अतीत मेरे वर्तमान विकल्पों को रद्द नहीं करता और मेरे वर्तमान इरादे आपके संदेहवाद से मापने के लिए नहीं हैं। कम आलोचना करें, ज्यादा प्यार करें, हो सकता है आप भी किसी की जान बचाएं।’
बिजनेसमैन से एक्टर बने हैं राज कुंद्रा
बता दें कि राज कुंद्रा बतौर बिजनेसमैन लंबे समय से सुर्खियों में रहे हैं। शिल्पा शेट्टी से शादी करने से पहले ही राज कुंद्रा लंदन में सैटल बिजनेसमैन थे। लेकिन शिल्पा से शादी के बाद राज कुंद्रा का दखल फिल्मी दुनिया में भी काफी बढ़ गया। शिल्पा और राज कुंद्रा के 2 बच्चे भी हैं। बीते दिनों कुछ मामले को लेकर राज कुंद्रा को जेल में भी रहना पड़ा था। जिसके बाद राज कुंद्रा खुद एक्टर बन गए थे और अपने जेल के अनुभव को पर्दे पर दिखाया था। हालांकि ये फिल्म कोई खास लोगों को पसंद नहीं आई।
