
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली। दिल्ली, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया जा रहा है। इस्कॉन मंदिर समेत कई मंदिरों में जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम की पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह आठ बजे से रात दो बजे तक कई सड़कों पर डायवर्जन लागू रहेगा।
इस्कॉन मंदिर में जाने वालों के लिए एडवाइजरी
दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस ने शनिवार के लिए एडवाइजरी जारी किया है जिसमें दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कुछ हिस्सों में सड़कें बंद करने, मार्ग परिवर्तन और भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाए जाने की जानकारी दी गई है। एडवाइजरी के अनुसार, कैप्टन गौर मार्ग और संत नगर लाल बत्ती के बीच राजा धीर सेन मार्ग पर उत्सव के दौरान लोग पैदल ही आ-जा सकेंगे। वाहन चालकों को कैप्टन गौड़ मार्ग, आउटर रिंग रोड, महात्मा गांधी मार्ग और लाला लाजपत राय मार्ग जैसे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है।
- कैप्टन गौर मार्ग रिंग रोड क्रॉसिंगः महात्मा गांधी मार्ग (इनर रिंग रोड) से आने वाले वाहनों को आश्रम या मूलचंद की ओर मोड़ दिया जाएगा।
- कैप्टन गौर मार्ग आउटर रिंग रोड क्रॉसिंगः आउटर रिंग रोड से आने वाले वाहनों को मोदी मिल फ्लाईओवर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
- आउटर रिंग रोड पारस चौकः आउटर रिंग रोड से आने वाले वाहनों को मोदी मिल फ्लाईओवर या चिराग दिल्ली की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
बंद रहेंगी ये सड़कें
- राजा धीर सेन मार्ग (कैप्टन गौर मार्ग और संत नगर लाइट सिग्नल के बीच) पैदल यात्रियों के लिए होगा। वाहनों के लिए रोड बंद रहेगा।
- राजा धीर सेन मार्ग/कैप्टन गौर मार्ग टी-पॉइंट और संत नगर ट्रैफिक सिग्नल के बीच केवल वास्तविक निवासियों के वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी।
इन सड़कों से जाने की सलाह
वाहन चालक अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कैप्टन गौर मार्ग, आउटर रिंग रोड, महात्मा गांधी मार्ग और लाला लाजपत राय मार्ग का उपयोग कर सकते हैं।
गुरुग्राम पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि 16.08.2025 को शाम 5:00 बजे से प्रेम मंदिर, रेलवे रोड, गुरुग्राम में मेला लगेगा। इसके लिए वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि एडवाइजरी के अनुसार ही यात्रा की प्लान बनाएं।
यहां पर रहेगा रूट डायवर्जन
- 4/7 चौक से सोहना चौक की ओर
- न्यू कॉलोनी मोड़ से पटौदी रोड होते हुए मार्ग बदलें
- सोहना चौक/शिव मूर्ति चौक से रेलवे रोड की ओर
- शिव मूर्ति से बाएँ मुड़े → लेडी फातिमा स्कूल होते हुए → न्यू कॉलोनी मोड़ → रेलवे रोड
नोएडा में ट्रैफिक एडवाइजरी
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि दिनांक 16.08.2025 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व विभिन्न मंदिरों में मनाया जायेगा, जिसमें इस्कॉन मंदिर सै0-33 और सनातन धर्म मंदिर सै0-19 पर मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में काफी संख्या में श्रद्धालुओं के सम्मलित होने की सम्भावना है, जिसके दृष्टिगत यातायात का निम्न प्रकार डायवर्जन किया जायेगा।
- एनटीपीसी अंडरपास चौराहा से गिझौड़ चौराहा की ओर तथा गिझौड़ चौक से एनटीपीसी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा। जिन वाहनों को गिझौड चौराहा से अट्टा अण्डरपास की ओर आना है, वे वाहन गिझौड़ चौराहा से बांये मुड़कर होशियारपुर तिराहे से दाहिने मुडकर सिटी सैन्टर/गिझौड चौक से दाहिने मुडकर समरविला तिराहा होकर अपने गन्तव्य स्थान को जा सकते है तथा जिन वाहनों को कार्यक्रम स्थल की ओर (इस्कॉन मंदिर) आना है, वे वाहन एडोब बिल्डिंग के बराबर में बनी पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल मंदिर में प्रवेश करेंगे। वीवीआईपी पार्किंग में जाने वाले वाहन सैक्टर 33.34 तिराहा से प्रवेश कर शिल्प हॉट पार्किंग में अपने वाहन खडा कर पैदल जा सकेंगे।
- जिन वाहनों को 31.25 चौराहा से गिझौड चौराहा होते हुए सै0-60, 62, इन्दिरापुरम् गाजियाबाद की ओर जाना है, वे वाहन सैक्टर 31.25 चौराहा से स्पाईस मॉल चौराहा से एडॉब चौक, सेक्टर-22, 23, 54 तिराहा से गिझौड़ चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य स्थान को जा सकेंगे।
- एलीवेटेड रोड के ऊपर यातायात निर्बाध रूप से चलता रहेगा। दिनांक 16.08.2025 को इस्कॉन / एन०टी०पी०सी० लूप से यातायात का उतरना व चढ़ना प्रतिबन्धित रहेगा।
- दिनांक 16.08.2025 को गिझौड़ से इस्कॉन मन्दिर की ओर और सेक्टर 31.25 से गिझौड की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे।
सेक्टर-19 सनातन धर्म मंदिर के आसपास की यातायात की व्यवस्था
सेक्टर 19.27 डीएम चौक से रायरेजीडेन्सी के मध्य एवं डीएम चौक से टेलीफोन एक्सचेन्ज की ओर वाहनों का आवागमन स्थिति के अनुसार प्रतिबन्धित किया जायेगा।
सेक्टर-02 मंदिर के आसपास की यातायात की व्यवस्था
संदीप पेपर मिल चौक व गोलचक्कर चौक के मध्य वाहनों का आवागमन स्थिति के अनुसार प्रतिबन्धित किया जायेगा।